टेक्नोलॉजी

Free Fire Max Newbie Mission task to get free Esprit Road Sprinter bundle and claim process

Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स भारत में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक हैं. खासतौर पर अगर बात बैयल रोयाल गेम्स की जाए तो बीजीएमआई के बाद शायद फ्री फायर मैक्स सबसे लोकप्रिय गेम माना जाता है. इसके कई कारण हैं. उनमें से एक कारण इसमें मिलने वाले शानदार गेमिंग आइटम्स हैं. 

फ्री फायर मैक्स में फ्री आइटम्स

इस गेम में बंडल भी एक बेहद खास आइटम है. इसे पाने के लिए लोगों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन कभी-कभी गरेना इन्हें मुफ्त में पाने का अवसर भी देता है. आज भी आपके पास ऐसा ही एक मौका है. आप मुफ्त में Esprit Roadsprinter Bundle पा सकते हैं. 

फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए आज यानी 7 अक्टूबर 2024 को Esprit Roadsprinter Bundle को मुफ्त में पाने का मौका है. इसके लिए उन्हें एक भी डायमंड खर्च नहीं करना होगा, लेकिन एक मिशन को पूरा करना होगा. आइए हम आपको उस मिशन के बारे में बताते हैं.

क्या-क्या करना होगा?

  • BR Ranked Mode में कम से कम 1000 मीटर की दौड़ना होगा.
  • दोस्तों के साथ कम से कम 3 मैच खेलने होंगे.
  • आज ही कम से कम एक बार लूटड्रॉप को लूटना होगा.
  • CS Ranked Match में कम से कम एक बार Booyah यानी जीत दर्ज करनी होगी.

कैसे पूरा करें टास्क

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.
  • उसके बाद लेफ्ट कॉर्नर में बने Newbie Mission पर क्लिक करना होगा.
  • अब चेकलिस्ट चेक करें और उसमें लिखे मिशन को पढ़कर गेम खेलें और उन्हें पूरा करें.
  • मिशन में बताए गए सभी टास्क पूरा करने के बाद फिर से Newbie Mission सेक्शन में जाना होगा.
  • अब आपको Claim का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक करें.
  • उसके बाद आपको रिवॉर्ड के तौर पर Esprit Roadsprinter Bundle बिल्कुल मुफ्त में मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Free Fire Max Redeem Codes Today: 7 अक्टूबर 2024 के 100% वर्किंग रिडीम कोड, ऐसे मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button