उत्तर प्रदेशभारत

UP: पहले कौन भराएगा गैस? इसे लेकर CNG पंप पर बहस, पीट पीटकर ले ली युवक की जान | Greater Noida fill gas Argument CNG pump 3 people beat young man kill-stwd

UP: पहले कौन भराएगा गैस? इसे लेकर CNG पंप पर बहस, पीट-पीटकर ले ली युवक की जान

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप में मामूली सी बात को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सीएनजी पंप में पहले गैस कौन भराएगा? इस मामूली सी बात को लेकर दो लोगों के बीच बहस होने लगी. पहले गैस भरवाए जाने को लेकर शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई. तीन लोगों ने 26 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस वारदात की जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी है.

नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हिरदेश कठेरिया ने कहा कि घटना सोमवार रात की है. तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की जांच में पता चला कि गाजियाबाद के रहने वाले अमन कसाना सोमवार रात साढ़े दस बजे अपनी कार में गैस भरवाने के लिए इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर गांव स्थित सीएनजी पंप पर गए हुए थे.

लात, घूंसों और डंडे से कि पिटाई

अमन कार में गैस भरवाने अपने 22 वर्षीय चचेरे भाई अभिषेक के साथ गया था. उसी समय गैस लेने को लेकर उसके और अजय उर्फ ​​​​अज्जू नाम के एक अन्य व्यक्ति के बीच बहस हो गई. उसी समय अजय ने अपने दो साथियों को बुला लिया. अंकुश और ऋषभ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने गैस भराने आए अमन की लात, घूंसों और डंडे से जमकर पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें

गंभीर चोटों के कारण चली गई जान

पुलिस अधिकारी कठेरिया ने बताया कि ये मारपीट सीएनजी पंप के बाहर हुई है. लड़ाई के दौरान अमन के सिर पर डंडे से हमला किया गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. शरीर में गंभीर चोटों के कारण अमन की मौत हो गई.

पुलिस कि गिरफ्त में 2 आरोपी

मृतक कसाना के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. अतिरिक्त डीसीपी ने कहा कि तीन आरोपियों में से अजय और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे आरोपी अंकुश को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी की कार जब्त कर ली गई है. मारपीट में इस्तेमाल किया गया खून के धब्बे वाला डंडा भी बरामद किया गया है. पुलिस इस पूरे मामले में शव के पोस्टमार्टम सहित आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button