UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती: CM योगी ने आयु सीमा में 3 साल की छूट के निर्देश दिए | up police constable recruitment 2023 cm yogi directed to give three years relaxation in age limit stwas


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 2023 पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे युवाओं को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है. योगी सरकार ने युवाओं की मांग को मान लिया है. अब यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2023 में सभी वर्गों के युवाओं को उम्र में तीन साल की छूट मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को इसको लेकर निर्देश दिए हैं. बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 कांस्टेबल भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन आयु सीमा को लेकर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों में रोष था. वह आयु सीमा में छूट देने की लगातार मांग कर रहे थे.
बता दें कि बीते दिनों यूपी में पूरे 5 साल के इंतजार के बाद 60,244 सिपाहियों की भर्ती निकली गई थी. यूपी पुलिस के इतिहास में आजतक इतनी बड़ी संख्या भर्ती कभी नहीं निकाली गई थी. इससे पहले 2018 में यूपी पुलिस में भर्ती हुई थी. इतने सालों से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं में खुशी की लहर थी, लेकिन इसी बीच आयु सीमा को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया. अभ्यर्थी योगी सरकार से मांग कर रहे थे कि आयु सीमा में छूट दी जाए.
मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी ने युवाओं के हित में @Uppolice में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है।@UPGovt @sanjaychapps1 @MissionRojgarUP
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 26, 2023
पहले इस भर्ती के लिए 18 से 22 साल तक की आयु सीमा निर्धारित की गई थी. पिछले 5 सालों से भर्ती की तैयारी कर रहे अनेक अभ्यर्थी इस उम्र सीमा को पार कर गए हैं. ऐसे में वह लगातार सोशल मीडिया पर अपना विरोध जता रहे थे. इन अभ्यर्थियों को केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी का भी समर्थन मिला था. इन नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उम्र सीमा बढ़ाने की मांग की भी थी.
खबर अपडेट की जा रही है.