उत्तर प्रदेशभारत

घर घर पहुंचेगा श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद, गांवों में लगेगी LED, जानें 22 जनवरी की पूरी तैयारी | Ayodhya ram temple Pran Pratishtha prasad reach homes know preparations-stwd

घर-घर पहुंचेगा श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद, गांवों में लगेगी LED, जानें 22 जनवरी की पूरी तैयारी

अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल

अयोध्या में अगले साल 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को वैश्विक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. चंपत राय की अध्यक्षता में काशी के कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद विद्यालय में विहिप-संघ परिवार की बैठक हुई. इस बैठक में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण भेजा जाएगा.

इसके साथ ही सभी मजहब, विचार धारा और पंथ प्रमुखों को भी आमंत्रण भेजा जाएगा. सभी क्षेत्रों के विशिष्टजनों और संत महात्माओं को भी निमंत्रण भेजने की तैयारी शुरू हो चुकी है. शिक्षा-चिकित्सा, व्यवसाय और सामाजिक-धार्मिक क्षेत्र के भी सम्मानित लोगों को प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण जाएगा. शहीदों के परिजनों और नागरिक सम्मान से सम्मानित विशिष्टजनों को भी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से आमंत्रण जाएगा.

गांवों में लगाई जाएगी LED

विहिप-संघ परिवार 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच राममय माहौल बनाने के लिए देश के लगभग सभी गांवों के मंदिरों में धार्मिक आयोजन कराने जा रहा है. भजन-कीर्तन के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान भी कराए जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन सभी गांवों में एलईडी के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाइव दिखाने की भी व्यवस्था की जाएगी.

दर्शन के लिए बनाया ये खास प्लान

ऐसा इसलिए भी करना जरूरी है क्योंकि जरूरत से ज्यादा भीड़ अयोध्या न आए. लोग अपने गांवों-घरों में रहकर ही ही इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन सके. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भीड़ को नियंत्रण करने के उद्देश्य से अलग अलग क्षेत्र के लोगों को अलग-अलग तिथियों पर दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. काशी क्षेत्र के लोगों के लिए 30 जनवरी तक की अवधि सुनिश्चित की गई है.

लोगों के घरों पर पहुंचेगा प्रसाद

आज की बैठक में ये भी तय किया गया है कि रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के बाद दस करोड़ परिवारों तक रामलला का प्रसाद भी पहुंचाया जाएगा. ये निर्णय इसलिए लिया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले भक्तों की संख्या कहीं प्रशासन के लिए चुनौती न बन जाए. साथ ही हर गांव और हर सनातनी इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बन सके. ये वो दस करोड़ परिवार हैं जिन्होंने निधि समर्पण अभियान के जरिये श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए अपना अंशदान दिया है.

(इनपुट- अमित सिंह)

ये भी पढ़ें: सपा से ब्लॉक प्रमुख, BSP से रहा MLA प्रत्याशी, कौन है माफिया सुधीर सिंह जिसकी 200 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button