UP: बदमाश ने पुलिस टीम पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक जवान को लगी गोली; बदमाश को लिया हिरासत में | Kannauj miscreant opened fire police team one soldier got shot surrounded entire village-stwma


बदमाश की गोली से घायल हुए पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कुख्यात बदमाश के घर कुर्की करने गए पुलिस कर्मियों पर ताबड़तोड़ की फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग की घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. कई पुलिस वालों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई है. घायल पुलिसकर्मी को कानपुर के लिए रेफर किया गया है. फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि फायरिंग करने वाले बदमाश को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
घटना की जानकारी पर जिले के आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. घटना कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरीय गांव की है. यहां पुलिस कुख्यात बदमाश मुन्ना यादव के घर कुर्की करने गई थी. बदमाश मुन्ना यादव ने अपने घर में बंद होकर पुलिस टीम पर कई राउंड फायर कर दिए. पुलिसकर्मी के गोली लगने से पुलिस टीम में हडकंप मच गया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने खेतों के बीच में अपना डेरा बना रखा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुन्ना यादव के घर को चारों ओर से घेर लिया.
बाप-बेटे ने मिलकर की फायरिंग!
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम जब कुर्की के लिए कुख्यात बदमाश मुन्ना यादव के घर पहुंची तो अचानक उन पर फायरिंग हो गई. आनन-फानन में पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए भागने लगे. एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई. गोली उसकी जांघ में लगी है. इलाज के लिए पुलिसकर्मी को पहले कन्नौज के अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस टीम पर मुन्ना यादव और उसके 15 वर्षीय पुत्र ने फायरिंग की. बदमाश मुन्ना यादव का इलाके में बड़ा खौफ है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.
यह भी देखें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कितने सेकंड का है शुभ मुहूर्त?