उत्तर प्रदेशभारत

UP: बस राजनीति का शौक, न टिफिन देती है न मिलती है… पति ने पत्नी को घर से निकाला | UP Agra husband threat wife leave politics or leave family stwn

UP: बस राजनीति का शौक, न टिफिन देती है न मिलती है... पति ने पत्नी को घर से निकाला

परामर्श केंद्र (फाइल फोटो)

सत्तर के दशक में अमिताभ बच्चन और जया अभिनीत फिल्म अभिमान जैसी कहानी आगरा में भी सामने आई जिसमें राजनीति में पत्नी की बढ़ती लोकप्रियता से कुंठित होकर पति ने उसको घर से निकाल दिया और तलाक तक की धमकी दे डाली. आठ साल पहले न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाली युवती का विवाह सिकंदरा क्षेत्र में रहने वाले युवक से हुआ था. युवक एक कंपनी में कार्य करता है और एक बेटा भी है.

पत्नी समाजसेवा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थी इसलिए उसने एक राजनैतिक दल का दामन थाम लिया और राजनैतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने लगी. शहर में होने वाले कार्यक्रमों में उसका नाम और होर्डिंग्स में फोटो लगने लगी और उसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी. पत्नी की बढ़ती लोकप्रियता उसके पति को रास नहीं आई और उसने पत्नी को कह दिया कि राजनीति छोड़ दे अन्यथा उसके घर से निकल जाए. अगर वह नहीं मानेगी तो उसे तलाक दे देगा.

युवती ने अपने पति के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की है. यहां से मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया. परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि पति को पत्नी का राजनीति में सक्रिय होना पसंद नहीं है. इस पर दोनों की काउंसिलिंग की गई है. पत्नी का कहना था कि वह राजनीति में अपना करियर बनाना चाहती है. कार्यक्रमों, समाजसेवा कार्यों में बाहर भी जाना पड़ता है. वहीं पति का कहना है कि वह ऑफिस जाता है.

पत्नी का ध्यान घर के कामों में नहीं रहता यहां तक कि काम पर जाते समय टिफिन लगाकर नहीं देती है. शाम को घर आओ तो मिलती नहीं है. बिना बताए कभी भी कहीं भी चली जाती है. वह चाहता है कि वह राजनीति छोड़ दे और परिवार का ध्यान रखे लेकिन वो मानती नहीं है. उन्हें तीन तारीखों में बुलाया जा चुका है लेकिन दोनों जिद पर अड़े है. अब एक बार फिर उन्हें अगली तारीख में बुलाया गया है. प्रयास किया जाएगा कि दोनों में सुलह हो जाए और एक परिवार टूटने से बच जाए.

और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button