खेल

India Vs Bangladesh Virat Kohli Angry On Taijul Islam Watch Video Shakib Al Hasan

Virat Kohli Angry: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली लगातार चर्चा में बने रहे. कोहली ने बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज नजमुल हसन शांटो को स्लेज किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. दिन का खेल खत्म होने के समय कोहली जब बल्लेबाजी करते हुए आउट हुए तो उनकी भिड़ंत बांग्लादेश के गेंदबाज तैजुल इस्लाम से हो गई. अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

22 गेंदों में एक रन बनाने के बाद जब कोहली ने मेहंदी हसन मिराज के खिलाफ अपना विकेट गंवाया तो बांग्लादेशी खेमे ने इसका काफी जोर-शोर से जश्न मनाया. इस दौरान तैजुल इस्लाम ने कोहली को कुछ ऐसा कहा जिस पर वह भड़क गए और वापस खिलाड़ियों की ओर जाने लगे. मैदानी अंपायर्स ने वहां पहुंचकर कोहली को आगे जाने से रोका और उसी दौरान बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन भी वहां पहुंचे. कोहली ने शाकिब से कुछ शिकायत की जिसके बाद शाकिब वापस जाकर तैजुल को कुछ समझाते दिखे थे. कोहली का रिएक्शन देखकर एक चीज तो साफ थी कि वह बांग्लादेशी खिलाड़ी के व्यवहार से बिलकुल खुश नहीं थे. 

अच्छा नहीं रहा कोहली के लिए दिन

कोहली के लिए मैच का तीसरा दिन अच्छा नहीं रहा क्योंकि उनसे काफी कुछ गलत हुआ. बांग्लादेश की दूसरी पारी में कोहली ने स्लिप में कई कैच गिराए. इनमें से कुछ कैच कठिन थे, लेकिन कोहली जिस तरीके के फील्डर हैं उनसे ऐसे कैच लेने की उम्मीद हमेशा की जाती है. इसके बाद बल्लेबाजी में जब उन्हें भारतीय पारी को संभालना था तो वह 22 गेंदों में केवल एक रन बनाकर आउट हो गए. 

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN: रोमांचक हुआ ढाका टेस्ट, 145 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने गंवाए चार विकेट, ऐसा रहा तीसरा दिन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button