मनोरंजन

Ranbir Kapoor Celebrates Neetu Kapoor Birthday In London Alia Bhatt Reacts On Picture

Alia Bhatt’s Rection On Neetu Kapoor Birthday Picture: रणबीर कपूर गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे. वह अपनी मम्मी नीतू कपूर को उनके बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए लंदन जा रहे थे. उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराज़ी से रिक्वेस्ट की  थी कि वो लोग एक दिन के बाद उनकी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करें, जिससे नीतू कपूर को उनके वहां आने की खबर न हो सके. आपको बता दें कि नीतू कपूर 8 जुलाई, 2023 को 65 साल की हो गई हैं.

नीतू कपूर का बर्थडे सेलिब्रेशन
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, दामाद भरत साहनी और नातिन समारा साहनी के सथ तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में नीतू रेड पैंटसूट पहनी दिखीं. तो वहीं रणबीर ने वाइट टी और ग्रे सूट पहना था.रिद्धिमा ब्लैक और समारा वाइट आउटफिट में नजर आईं. भरत ने ब्लैक टी, वाइट पैंट्स और लाइट ग्रीन ब्लैज़र पहना था.

तस्वीर के साथ नीतू ने लिखा- ”बहुत ही खूबसूरत दिन. आलिया भट्ट और राहा को मैंने बहुत मिस किया.”

 


आलिया अपनी सास नीतू के बहुत करीब हैं. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बिजी होने की वजह से वह लंदन तो नहीं जा पाईं, लेकिन नीतू की तस्वीर में उन्होंने लव यू कमेंट जरूर किया.

आलिया ने किया ऐसे विश

आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीतू कपूर की तस्वीर शेयर करते हुए कहा- हैप्पी बर्थडे क्वीन. आप सबकुछ बेहतर बना देती हैं. लव यू.

आलिया का प्रोफेशनल फ्रंट

आलिया हार्ट ऑफ स्टोन से अपना हॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में आलिया, गाल गडोट के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.वहीं दूसरी तरफ आलिया रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आज़मी भी हैं. इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें :

 बिग बॉस ओटीटी 2 से निकाले गए Puneet Superstar ने गिरा दी थी शो की टीआरपी? यूट्यूबर को क्यों फैंस कहते हैं ‘लॉर्ड’ जानिए



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button