Battlegrounds Mobile India BGMI Fox Flare Event Rewards Costumes Outfits Gun Skins And More

Battlegrounds Mobile India: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई क्राफ्टन का एक बेहद लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है. इसे पबजी के बैन होने के बाद भारत में लॉन्च किया गया था. अब इस गेम की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है. क्राफ्टन कंपनी गेमर्स को अपने इस गेम के प्रति आकर्षित बनाए रखने के लिए कई खास इवेंट आयोजित करती रहती है. ऐसे ही एक नए इवेंट की शुरुआत बीजीएमआई में हुई है. आइए हम आपको इस खास इवेंट के बारे में बताते हैं.
BGMI का नया इवेंट
बीजीएमआई में इस नए इवेंट की शुरुआत 1 जनवरी, 2024 को हुई थी, और यह 13 फरवरी तक चलने वाला है. इस इवेंट का नाम Fox Flare है. इसमें खिलाड़ियों को बीजीएमआई के कुछ बेहतरीन आउटफिट्स यानी कॉस्ट्यूम्स जीतने का मौका मिल रहा है. इतना ही नहीं इस इवेंट में गेमर्स को रिंग और गन स्किन जैसी गेमिंग आइटम्स भी मुफ्त यानी रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं. हालांकि, इसके लिए गेमर्स को इन-गेम करंसी यूसी का इस्तेमाल करना होगा.
फॉक्स फ्लेयर नाम का यह इवेंट गेमर्स के लिए एक लकी ड्रॉ है. इस ड्रॉ में गेमर्स को एक बार अपनी किस्मत आज़माने के लिए 60 यूसी की जगह सिर्फ 10 यूसी खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, 10 ड्रॉ के लिए 600 यूसी की जगह सिर्फ 540 यूसी का यूज़ करना पड़ता है.
इस इवेंट में कैसे भाग लें?
स्टेप 1: इसके लिए गेमर्स को सबसे पहले अपने फोन में BGMI खोलना होगा.
स्टेप 2: उसके बाद सामने आए इंटरफेस के राइट साइड में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अब इवेंट सेक्शन में आपको Fox Flare नाम का एक इवेंट दिखाई देगा. आपको उस इवेंट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: अब आपको इस इवेंट में भाग लेना होगा, और उसके बाद आपको आउटफिट और गन स्किन समेत कई रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं.