खेल

IPL 2023 SRH Vs MI Cameron Green Player Of The Match And Four Awards Against Sunrisers Hyderabad

Cameron Green IPL 2023 Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 रनों से जीत दर्ज की. मुंबई की जीत में कैमरून ग्रीन की अहम भूमिका रही. लिहाजा उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. ग्रीन को इस अवॉर्ड को मिलाकर कुल 4 खिताब मिले हैं. इस कुल खिताबी राशि 4 लाख रुपए है. ग्रीन ने हैदराबाद के खिलाफ 40 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए थे. इसके साथ-साथ बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 1 विकेट भी झटका था.

ग्रीन को दमदार प्रदर्शन के बाद ‘मोस्ट वैल्यूएबल एसेट ऑफ द मैच’, ‘गेम चेंजर ऑफ द मैच’, ‘ऑन-द-गो फॉर्स’ और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया. ग्रीन को दिए गए हर अवॉर्ड की प्राइज मनी एक लाख रुपये है. इस तरह उन्हें कुल चार लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए गए. ग्रीन को दमदार प्रदर्शन के लिए ये खिताब मिले. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाए. ग्रीन की इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उन्होंने बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 4 ओवरों में 29 रन देकर 1 विकेट लिया.

गौरतलब है कि यह ग्रीन का डेब्यू आईपीएल सीजन है. उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 99 रन बनाए. ग्रीन का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर नाबाद 64 रन रहा है. उन्होंने इन मुकाबलों में 3 विकेट भी लिए हैं. बॉलिंग में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 20 रन देकर 1 विकेट लेना रहा है.

 

यह भी पढ़ें : RR vs LSG: राजस्थान-लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, जानिए संभावित प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button