Neha Sharma Wear Orange Bhagva Monokini Amid Pathaan Deepika Padukone Besharam Rang Controversy

Neha Sharma Latest Photos: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का गाना बेशर्म रंग (Besharam Rang) इन दिनों विवादों में हैं. कुछ लोगों का आरोप है कि इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जो कि बेहद आपत्तिनजक है. इस बीच नेहा शर्मा (Neha Sharma) ने अपनी ऐसी फोटोज पोस्ट कर दी हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं.
भगवा कलर की बिकिनी में शेयर की फोटोज
नेहा शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की झलक दिखाई है, जिसमें वह भगवा कलर की मोनोकिनी में नजर आ रही हैं. पहली फोटो में वह समंदर को निहारती दिख रही हैं. दूसरी फोटो में उनको बीच पर बैठकर पोज दे रही हैं. वहीं, बाकी फोटोज में नेहा ने समंदर के किनारे का खूबसूरत नजारा दिखाया है.
News Reels
लोगों ने किया ट्रोल
कॉमेंट सेक्शन में कुछ लोग नेहा शर्मा की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, भगवा कलर की मोनोकिनी को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, भगवान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. दूसरे यूजर ने लिखा, भगवा रंग पहनकर बदन की नुमाइश. वहीं एक यूजर ने लिखा, ये केसरी रंग है. एक्ट्रेस को बॉयकॉट करो.
नेहा शर्मा ने इन फिल्मों में किया काम
मालूम हो कि नेहा शर्मा (Neha Sharma) ने साउथ फिल्म ‘चिरुथा (Chirutha)’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म को करने के बाद नेहा ने ‘क्या सुपर कूल हैं (Kyaa Super Kool Hain Hum)’, ‘यमला पगला दीवाना 2 (Yamla Pagla Deewana 2)’, ‘तुम बिन 2 (Tum Bin 2)’ और ‘मुबारकन (Mubarakan)’ जैसी कई फिल्मों में काम किया.
म्यूजिक एल्बम का रह चुकी हैं हिस्सा
फिल्मों के अलावा नेहा शर्मा ने वेब सीरीज और कई शानदार म्यूजिक एल्बम्स में भी अपने काम का जलवा दिखा चुकी हैं, लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में वो सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें तलाश थी. हालांकि, वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और आजकल अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई को किनारे कर, पाखी के साथ एक नई शुरूआत करना चाहता है विराट!