मनोरंजन

anupam kher visited ayodhya ram mandir on 23rd january secretly hidden face devotee said ramlala ne pehchan liya

Anupam Kher At Ram Mandir: 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ. इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने समारोह में शिरकत की और रामलला के दर्शन किए. अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, रोहित शेट्टी, आलिया भट्ट, कंगना रनौत के साथ-साथ अनुपम खेर भी भगवान राम के दर्शन के लिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे थे. वहीं अब उन्होंने 23 जनवरी को भी राम मंदिर पहुंचकर भगवान राम के दर्शन किए.

23 जनवरी को अनुपम खेर बिल्कुल एक आम शख्स की तरह राम मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा मफलर से चेहरा ढका हुआ था. एक्टर ने खुद राम मंदिर से अपने दर्शन का सेल्फी वीडियो शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन भी लिखा है. अनुपम खेर ने ये भी बताया है कि इस भीड़ में भी किसी शख्स ने उन्हें पहचान लिया था.


‘भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला…’
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘प्लीज आखिर तक देखें. कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया. भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि दिल गद गद हो उठा. लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था. जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला,भैया जी मुंह ढकने से कुछ नहीं होगा! राम लला ने पहचान लिया. जय श्री राम.’

ये भी पढ़ें: Oscars Nominations 2024: बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेट हुई भारत की ‘टू किल अ टाइगर’, इन चार फिल्मों के साथ होगा मुकाबला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button