Shah Rukh Khan Pathaan Box Office Collection Day 2 Film Collects 31 Crore Rupees

Shah Rukh Khan Pathaan Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस मूवी ने पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन के साथ एक इतिहार रच दिया है. अब ‘पठान’ के दूसरे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘पठान’ ने दूसरे दिन 10.10 बजे तक 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
‘पठान’ ने दूसरे दिन कर ली इतने करोड़ की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए ‘पठान’ के दूसरे दिन के कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म ने गुरुवार को पीव्हीआर से 13.75 करोड़, आईनॉक्स 11.65 करोड़ और सिनेपॉलिस से 6.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये आंकड़े 10.10 बजे तक के हैं. ओपनिंग डे पर ‘पठान’ ने इन तीनों थिएटर चैन से 27.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, फिल्म के कलेक्शन को लेकर फाइनल आंकड़े कल आएंगे.
#Pathaan at *national chains*… Day 2… Update: 10.10 pm.#PVR: 13.75 cr#INOX: 11.65 cr#Cinepolis 6.20 cr
Total: ₹ 31.60 cr
UNSTOPPABLE.Note: #Pathaan *entire Day 1* at *national chains* was ₹ 27.08 cr. pic.twitter.com/o0yb3MX7b7
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2023
वर्ल्डवाइड कलेक्शन सुन उड़ जाएंगे होश
शाहरुख खान की फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों ने काम किया है. इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में
बता दें कि ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान ‘डंकी’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे, जो इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. खास बात ये है कि दोनों फिल्म के डायरेक्टर सुपरहिट फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. ‘जवान’ को एटली बना रहे हैं, तो ‘डंकी’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं.