उत्तर प्रदेशभारत

UP: अवैध संबंधों का शक! शख्स की ईंट से कुचलकर हत्या, जेब में मिली लिपस्टिक और… | Bareilly news Suspicion illicit relations Man crushed to death brick-stwma

UP: अवैध संबंधों का शक! शख्स की ईंट से कुचलकर हत्या, जेब में मिली लिपस्टिक और...

हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई

बरेली में प्राइमरी स्कूल के रसोइया का शव मिलने से हड़कंप मच गया. उसकी ईंट से कुचलकर हत्या की गई थी. रसोइया की हत्या कर शव को उसकी चचेरी बहन के घर के सामने फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

मृतक के शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. चर्चा है कि उसकी हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हत्या के कारणों और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस जुटी हुई है. मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं.

चचेरी बहन के घर के सामने पड़ा था रसोइया का शव

मृतक महिपाल के बहनोई ने बताया कि वह पिछले 10 साल से गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोइया की नौकरी कर रहा था. रविवार सुबह महिपाल का शव उसकी चचेरी बहन के घर के सामने पड़ा हुआ था. सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो गांव में हंगामा मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मृतक के बहनोई और परिजन भी आ गए. सूचना देकर पुलिस को भी बुला लिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. उसके सिर पर गंभीर चोट थी. उसकी ईंट से कुचलकर हत्या की गई थी. पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसकी जेब में लिपस्टिक और अन्य आपत्तिजनक चीज निकली. पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ये भी पढ़ें

गांव की महिला से थे अवैध संबंध!

पुलिस ने शक होने पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. गांव में चर्चा है कि मृतक महिपाल का गांव के एक महिला से अवैध संबंध थे. वह महिला से मिलने के लिए उसके घर जाता था. बताया जाता है कि महिला के साथ अवैध संबंधों की जानकारी महिला के बेटे को हो गई थी. शनिवार की रात भी वह महिला से मिलने जा रहा था तभी उसकी हत्या हो गई. वहीं, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर सीओ हाइवे नितिन कुमार ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. जिससे हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button