उत्तर प्रदेशभारत

UP: ‘अश्लील वीडियो देखती हो, अब जेल जाओगी’, CBI बनकर युवती से ठग लिए 2.24 लाख

UP: 'अश्लील वीडियो देखती हो, अब जेल जाओगी', CBI बनकर युवती से ठग लिए 2.24 लाख

अश्लील वीडियो देखने की धमकी देकर ठगी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जालसाजों ने एक युवती को डरा धमकाकर सवा दो लाख रुपये ठग लिए हैं. इसके लिए पीड़िता को अपना सोने का हार तक बेचना पड़ा. जालसाज पीड़िता से 3 लाख रुपये और ऐंठना चाहते थे, लेकिन आरोपियों की मांग से परेशान पीड़िता ने अपने घर वालों को बता दिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. अब पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले किसी अज्ञात आदमी ने उसे फोन किया और खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए धमकाने लगा. ट्रूकॉलर में आरोपी के नंबर के साथ उसका नाम आईपीएस प्रभाकर चौधरी आ रहा था. आरोपी ने सीधा उसके ऊपर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाते हुए जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी ने जेल जाने से बचने का उपाय बताते हुए उससे रुपये मांगे. इसके बाद अलग अलग नंबरों से कई अन्य लोगों ने उसे फोन किया.

सोने का हार बेच कर आरोपियों को भेजी रकम

इन सभी आरोपियों के नाम टूकॉलर पर किसी ना किसी आईपीएस अफसर के नाम से दर्ज थे. इन आरोपियों ने कई बार में उससे दो लाख 24 हजार रुपये ऐंठ लिए. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों की मांग पूरी करने के लिए उसे अपना सोने का हार तक बेचना पड़ा है. इस रकम को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने की वजह से उसका एकाउंट ब्लाक हो गया तो आरोपियों ने दूसरा खाता खुलवाया और इस खाते का पासबुक, एटीएम और मोबाइल नंबर अपने कन्नौज के पते पर कोरियर करा लिया.

3 लाख रुपये की और डिमांड कर रहे थे जालसाज

इसके बाद भी आरोपी तीन लाख रुपये की और डिमांड करने लगे. इससे वह परेशान होकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. वहीं बाद में परिजनों के साथ सिधारी थाने में आकर तहरीर दी है. सिधारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के मुताबिक तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर डाल दिया गया है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button