उत्तर प्रदेशभारत

UP: चलती ट्रेन से सामान छोड़कर गायब हुए बैंक मैनेजर… परिजन पुलिस जुटे तलाशने में | Moradabad news Banda SBI bank manager missing from train were coming home-stwma

UP: चलती ट्रेन से सामान छोड़कर गायब हुए बैंक मैनेजर... परिजन-पुलिस जुटे तलाशने में

प्रदीप कुमार

उत्तर प्रदेश के बांदा में तैनात बैंक मैनजर ट्रेन से गायब हो गए. वह छुट्टी होने पर मुरादाबाद स्थित अपने घर आ रहे थे. ट्रेन में उनका सामान बरामद हुआ. जीआरपी पुलिस ने चंदौसी रेलवे जंक्शन पर ट्रेन से गायब हुए बैंक मैनेजर का सामान उतारा. जीआरपी को उनका मोबाइल और पर्स भी मिला. ट्रेन आने के बाद बैंक मैनेजर अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई.

उनके बेटे ने जब पिता को फोन लगाया तो उनकी गुमशुदा होने की जानकारी हुई. बैंक मैनेजर के बेटे ने पिता के लापता होने की सूचना मुरादाबाद पुलिस को दी. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बैंक मैनेजर की तलाश शुरु कर दी है. उधर, बैंक मैनेजर के गायब होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

बांदा की स्टेट बैंक में हैं मैनेजर

मुरादाबाद जिले के नागफनी इलाके के रहने वाले हर्षित कुमार ने जीआरपी पुलिस को बताया कि उनके पिता प्रदीप कुमार बांदा की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात हैं. वह छुट्टी होने पर हर 15 दिन बाद घर पर आया करते हैं. वह बांदा से फतेहपुर तक बस से आए. उसके बाद वह फतेहपुर से मुरादाबाद के लिए ट्रेन जिसका नंबर 14113 हैं उसमें बैठे. हर्षित ने बताया कि जब पिता को रात कॉल लगाई तो उनसे बात नहीं हो पाई. अगले दिन जब ट्रेन मुरादाबाद पहुंची तो उनके पिता घर नहीं आए. हर्षित ने फिर से पिता के नंबर पर कॉल की. फोन लगाने पर कॉल जीआरपी के जवान ने उठाई.

ये भी पढ़ें

बेटे ने दी पुलिस को तहरीर

जानकारी मिलने पर हर्षित चंदौसी रेलवे जंक्शन पर पहुंचा. वहां से उसने पिता का समान लिया. उसने मुरादाबाद पुलिस को पिता के गुम होने की तहरीर दी. पुलिस ने गुमशदी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए ट्रेन से लापता हुए प्रदीप कुमार की तलाश शुरू कर दी है. हर्षित ने बताया कि उनके पिता की किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं है. वहीं, बांधा बैंक में बात की गई तो बैंक के साथी कर्मचारियों ने बताया कि प्रदीप कुमार हंसी खुशी से छुट्टी पर घर गए हैं. शिकायत मिलने के बाद सीनियर डीसीएम ने थाना प्रभारी से बात कर जानकारी ली. पुलिस ट्रेन से गुम हुए प्रदीप कुमार को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button