उत्तर प्रदेशभारत

UP: जमीन के काले खेल में फंसी BJP विधायक, पति समेत 8 पर FIR; जानें पूरा मामला | Ghaziabad FIR against Modi Nagar MLA Manju Shivach and husband land fraud

UP: जमीन के काले खेल में फंसी BJP विधायक, पति समेत 8 पर FIR; जानें पूरा मामला

जमीन के काले खेल में फंसी BJP विधायक

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कमिश्नरी में भाजपा विधायक और उनके पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. मोदीनगर थाना क्षेत्र में 270 वर्ग मीटर के प्लॉट का फर्जी तरीके से बैनामा कराने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मोदीनगर की भाजपा विधायक मंजू शिवाच और उनके पति के साथ आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट मोदीनगर थाने में दर्ज हुई है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

मेरठ जिले के थाना ब्रह्मपुरी नूर नगर कॉलोनी निवासी पंकज कुमार ने एक याचिका कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें बताया गया था कि मोदीनगर की गोविंदपुरी कॉलोनी के निवासी प्रमोद कुमार जैन और रामचंद्र जैन से 2016 में श्याम वाटिका में खसरा नंबर 609 में से 270 वर्ग मीटर का प्लॉट खरीदा गया था. खरीदारी करने के बाद इस प्लॉट के प्रॉपर्टी डीलर हाजी वासित के जरिए मोदीनगर की बैंक कॉलोनी में रहने वाली बीजेपी विधायक डॉ मंजू सिवाच और उनके पति देवेंद्र से प्रॉपर्टी का सौदा तय किया गया था.

प्लॉट का बनवाया फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी

पंकज को 10 लाख रुपए बैंक के माध्यम से मिल गए थे और बाकी बची रकम को बैनामे के समय देने की बात पक्की हुई थी.आरोप है कि साल 2022 में प्लॉट की एक फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार की गई. जब इस फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी की जानकारी पीड़ित को हुई तो मोदीनगर थाने में उसकी तहरीर दी गई. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि मामला वहां की विधायक से जुड़ा हुआ था. पीड़ित की शिकायत पर जब अधिकारियों ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की तो पीड़ित ने गाजियाबाद कोर्ट में याचिका डाल दी. कोर्ट ने मोदीनगर पुलिस को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं.

कौन-कौन हैं आरोपी?

मोदीनगर थाना क्षेत्र के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद तहरीर के आधार पर हाजी वासित निवासी इकबाल नगर मेरठ और बाबू प्रॉपर्टी डीलर जो मोदीनगर के किदवई नगर में रहते हैं इसके अलावा रहीसा, यमन, खतीजा, मारूफ मलिक, आसमा के अलावा मोदीनगर की विधायक डॉक्टर मंजू सिवाच और उनके पति देवेंद्र शिवाच के खिलाफ मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button