उत्तर प्रदेशभारत

UP: जौनपुर में बकरी ने ‘लंगूर’ जैसे मेमने को दिया जन्म, डॉक्टर ने कहा… | jaunpur goat gives birth to langoor faced Buck doctor says gene defect stwss

UP: जौनपुर में बकरी ने 'लंगूर' जैसे मेमने को दिया जन्म, डॉक्टर ने कहा...

मेमनें का मुंह लंगूर जैसा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक अजीबो गरीब खबर सामने आई है जहां बकरी ने एक अजीब तरह के मेमने को जन्म दिया है. मेमने के मुंह की बनावट लंगूरों जैसी है. इसे कुछ लोग अजूबा तो कुछ लोग ईश्वर का चमत्कार मान रहे हैं. मेमने को देखने के लिए आस-पास के लोग किसान के घर पहुंच रहे हैं. यह मामला आंव गांव के रहने वाले लालचंद के घर कहा है. वह पेशे से एक किसान हैं.

अपना जीवन यापन करने के लिए मजदूरी करते हैं. लालचंद ने अपने घर में तीन से चार बकरियां पाली हैं. सोमवार को एक बकरी ने एक अजीब मेमन को जन्म दिया. मेमने के जन्म के बाद से ही वह चर्चा का विषय बना हुआ है.

मेमने की लंगूर जैसी बनावट

ये भी पढ़ें

लालचंद की बकरी ने जिस मेमने को जन्म दिया है उसके चेहरे की बनावट आम बकरियों से अलग है. उसकी आंखे और मुंह की बनावट लंगूरों जैसी है जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं. आस-पास के लोग ऐसा अजूबा सुनकर देखने के लिए पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि मेमना बिलकुल स्वस्थ्य है.

क्या कहा डॉक्टर ने?

नुआंव गांव के ग्राम प्रधान दलीप कुमार ने बताया कि उनके गांव में ऐसा अजूबा पहली बार हुआ है. लालचंद के घर लोग देखने के लिए पहुँच रहे हैं. बकरी का मेमना देखने में लंगूर जैसा लग रहा है.

इस सम्बन्ध में अढ़नपुर के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ.आलोक सिंह पालीवाल ने TV9 से बताया कि ऐसा होना सामान्य बात है. जीन डिफेक्ट के चलते ऐसा होता है. उन्होंने बताया कि इसी वजह से मेमने के चेहरे के विकास में गड़बड़ी हुई है. जिसके कारण वह देखने में लंगूर की तरह लग रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button