उत्तर प्रदेशभारत

UP: टॉयलेट आया है उतरने दो…कंडक्टर ने मजदूर को बस से नीचे फेंका, मौत | Bareilly road accident Conductor throws laborer down from bus, dies

UP: टॉयलेट आया है उतरने दो...कंडक्टर ने मजदूर को बस से नीचे फेंका, मौत

गुस्साए लोगों ने वाहन के शीशे तोड़े

उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां मामूली विवाद में कंडक्टर ने एक मजदूर को बस से नीचे फेंक दिय़ा, जिससे पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बस डबल डेकर थी. बस जयपुर जा रही थी. वहीं, राहगीरों ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बस चालक और कंडक्टर फरार बताए जा रहे हैं.

पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का रहने वाले विजयपाल दिवाली पर घर आया था. वह अपने घर से राजस्थान के जयपुर में मजदूरी करने जा रहा था. बताया जा रहा है कि विजयपाल अपने परिवार के साथ डबल डेकर एक प्राइवेट बस से जयपुर के लिए निकला. देर रात बस बरेली आई और विजयपाल को रास्ते में पेशाब लगी. उसने कंडक्टर से बस रोकने को कहा तो उसने बस रोकने से इनकार कर दिया.

पुलिस ने दर्ज किया केस

इस पर विजयपाल जिद करने लगा तो कंडक्टर ने बरेली के पीलीभीत बाईपास के थाना क्षेत्र संजय नगर मोड़ परबस पहुंचती ही उसे धक्का दे दिया. विजयपाल बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई. विजयपाल को जमीन पर खून से लथपथ देख उसकी पत्नी के होश उड़ गए. तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मजदूर के परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

सड़क पर जान,बस के शीशे टूटे

मजदूर की मौत होने के बाद लंबा जाम लग गया. राजी रन बस पर गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया. वहीं, घरवाले बस ड्राइवर और कंडक्टर की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को समझा कर शांत कराया. बताया जा रहा है कि मौके से मजदूर का सामान भी गायब हो गया है. घरवालों ने आरोप लगाया कि विजयपाल का मोबाइल भी गायब है. बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि मजदूर के परिजन की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. परिजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button