UP: टोपी पहन मस्जिद पहुंचे, नमाज पढ़ी… नायब तहसीलदार ने किया धर्म परिवर्तन! | hamirpur hindu naib tehsildar offered namaz in mosque photo wearing cap goes viral stwas

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक नायब तहसीलदार के धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. दरअसल, नायब तहसीलदार का मस्जिम में नमाज पढ़ने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार पहले से शादीशुदा थे, लेकिन उन्होंने एक मुस्लिम लड़की से शादी करके धर्म परिवर्तन कर लिया और मस्जिद में नमाज पढ़ने लगे. जिला प्रशासन को जब इसकी जानकारी हुई तो तहसीलदार खुद मौके पर मस्जिद पहुंचे और इसकी जानकारी ली.
मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक मस्जिद में एक शख्स को लोगों ने दो दिन से नमाज पढ़ने आते देखा तो शख्स से पूछताछ की. इस पर शख्स ने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ निवासी जिला कानपुर बताया, लेकिन जब उसने खुद को मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार भी बताया तो लोग सकते में आ गए. मस्जिद के मौलवी ने खुद को विवाद से बचाने के लिए इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दे दी. जानकारी मिलते ही जांच के लिए तहसीलदार मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए.
टोपी पहने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
मस्जिद के मौलवी मोहम्मद मुस्ताक ने की मानें तो एक अज्ञात शख्स दो दिनों से लगातार नमाज पढ़ने आ रहा था. शख्स अपना नाम मोहम्मद यूसुफ बता रहा था. उसने अपने आपको कानपुर का रहने वाला और मौदहा का नायब तहसीलदार बताया. इस पर हमने इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी. इसी दौरान किसी ने नायब तहसीलदार का टोपी लगाकर नमाज पढ़ते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह फोटो चर्चा का विषय बन गई है.

नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पहले से शादीशुदा हैं. उन्होंने मुस्लिम युवती से शादी कर अपना नाम मोहम्मद यूसुफ रख लिया है.
धर्म परिवर्तन कर नायब तहसीलदार ने निकाह किया!
मोहम्मद यूसुफ नाम के अज्ञात शख्स द्वारा मस्जिद में नमाज पढ़ने के मामले में चर्चाओं का बाजार गर्म है. मौदहा कस्बा निवासी बजरंगदल पूर्व जिला संयोजक आशीष सिंह की मानें तो यह मोहम्मद यूसुफ नहीं बल्कि नायाब तहसीलदार आशीष गुप्ता हैं, जो मौदहा तहसील मे तैनात हैं. यह कानपुर जिले के रहने वाले हैं और पहले से शादीशुदा हैं. इनके दो बच्चे भी हैं, लेकीन इन्होंने अभी हाल ही में एक मुस्लिम युवती से धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया है. इसके बाद से ही यह काचरिया बाबा की मस्जिद में नमाज पढ़ने जाने लगे हैं.
मौदहा तहसीलदार ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए मौदहा तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया कि मस्जिद के मौलवी मोहम्मद मुस्ताक की शिकायत पर वह मस्जिद में जांच के लिए पहुंचे थे. पता चला है कि नायाब तहसीलदार आशीष गुप्ता दो दिन यहां आए थे. उन्होंने उर्दू सीखने की बात भी कही थी. फिलहाल उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है.