UP: पथराव, गाड़ियों को तोड़ा…एटा में दरगाह के पास की जमीन को लेकर संग्राम; पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा


एटा में दरगाह की जमीन को लेकर बवाल
उत्तर प्रदेश के एटा के जलेसऱ में इब्राहिम साहब की दरगाह के पास की जमीन को लेकर दो गुटों में जमकर ईंट-पत्थर चले. वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलते ही सीओ नीतिश गर्ग और एसडीएम विपिन कुमार मौरिल पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारी ने बताया कि इलाके में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है.
जानकारी के मुताबिक,जलेसर देहात ग्राम पंचायत के प्रधान मनोज यादव ने हजरत इब्राहिम की दरगाह के पास 24 बीघा जमीन खरीदी है. यह जमीन इलाके के सतीश चंद्र उपाध्याय और प्रकाश चंद्र उपाध्याय से खरीदी है. मनोज यादव इस जमीन की रविवार शाम चहारदीवारी करा रहे थे. इसी बीच, कस्बे के कई लोग वहां पहुंच गई और चहारदीवारी निर्माण का विरोध कराने लगे. दावा है कि यह जमीन हजरत इब्राहिम की दरगाह कमेटी की है.
कस्बे के लोगों ने पहले से बनी चहारदीवार गिरा दी. इसका विरोध करने पर लोगों ने पथराव करते हुए 6 बाइकों में तोड़फोड़ की. एक पिकअप में भी तोड़फोड़ की गई. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को वहां से खडेड़ा.
पुलिस की टीम के पहुंचने के थोड़ी देर बाद राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. उपद्रवियों के भाग जाने के बाद जमीन पर चहारदीवारी निर्माण का काम फिर से शुरू हुआ. अधिकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों की ओर से कागजात मांगे गए थे. अगर किसी ने जमीन खरीदी है, तो वह उसपर निर्माण भी करा सकता है. यह उसका अधिकारी है.
खबर अपडेट हो रही है
खबर अपडेट हो रही है