UP: पोते के रोने से बाबा को आया गुस्सा, मां बेटे को चाकू से गोदकर मार डाला | up sitapur grand father killed daughter-in-law and grandson by stabbing him with knife stwas


घटनास्थल पर जमा भीड़.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक सनसनी के वारदात सामने आई है. यहां बाबा ने अपने 10 महीने के पोते की रोने का आवाज से तंग आकर हमला कर दिया, जिससे पोते की मौके पर ही मौत हो गई. यही नहीं पोते को बचाने आई मां पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन उसको जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर एसपी चक्रेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.
बता दें कि मामला तालगांव थाना क्षेत्र के देवरिया गांव का है. यहां एक ससुर ने चाकू से हमला कर डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, देवरिया निवासी कमलकांत मानसिक रूप से बीमार रहता है. शुक्रवार सुबह कमलकांत का पोता रोने लगा. पोते के रोने पर कमलकांत आगबबूला हो गया. कमलकांत ने बहू शिखा और 10 महीने के पोते आयुष पर घर में रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग आ गए और ससुर कमलकांत को पकड़ लिया.
मां की इलाज के दौरान हुई मौत
आनन-फानन में स्थानीय लोग शिखा और उसके मासूम बेटे को अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि शिखा को भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया.
SP ने घटनास्थल पहुंच की जांच-पड़ताल
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी चक्रेश मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच-पड़ताल की. पुलिस ने दोनों मां-बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. ससुर की मानसिक स्थित खराब है. जांच-पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें- झूले में लेटे बच्चे पर भैंस ने कर दिया गोबर, दम घुटने से मासूम की मौत