उत्तर प्रदेशभारत

UP: फार्म हाउस पर सुनाई दी दहाड़… गेट के बाहर टॉर्च से देखा तो खड़ा था बाघ | sitapur Tiger seen at gate farm house panic among villagers-stwma

UP: फार्म हाउस पर सुनाई दी दहाड़... गेट के बाहर टॉर्च से देखा तो खड़ा था बाघ

बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बाघ आने से लोगों में दहशत फैल गई. जिले के ब्लॉक गोंदला मऊ के रामपुर खेवटा गांव स्थित भाजपा नेता के फार्म हाउस में बाघ देखा गया है. बाघ की गुर्राहट से ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए. फार्म हाउस पर रहने वाले कर्मचारियों ने टोर्च की रोशनी में बाघ को तलाशा. वह गेट के बीच बैठा गुर्रा रहा था. रोशनी में आते ही वह उठकर चल दिया.

लोगों ने बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाघ आने की जानकारी पर वन विभाग की टीम मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंची. बाघ को तलाशकर उसे पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. वन विभाग के अधिकरी ने लोगों को सचेत रहने को कहा है. बाघ के डर से ग्रामीण अपने घरों में कैद हो गए हैं.

गेट पर टहल रहा था बाघ

गोमती नदी के किनारे भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनेंद्र अवस्थी का फार्म हाउस है. रात में फार्म हाउस के दूसरे गेट पर कुछ लोगों ने बाघ के गर्जने की आवाज सुनी. वहा मौजूद चौकीदार ने आवाज वाली दिशा में टॉर्च की रोशनी डाली तो वह घबरा गया. फार्म हाउस पर रहने वाले अन्य लोगों ने बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाघ की सूचना मुनेंद्र अवस्थी को दी.

ये भी पढ़ें

उन्होंने वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गए और बाघ की तलाश में जुट गए. देर रात वन विभाग की टीम को कोई सफलता नहीं मिली और वह लौट गए. वन विभाग बाघ को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहा है. उन्होंने गांव वालों को सचेत रहने के लिए कहा है.

पहले भी जंगली जानवरों से मच चुकी है दहशत

करीब 2 साल पहले भी यहीं एक तेंदुआ आ गया था. वन विभाग की टीम ने उसको पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया था. गोमती नदी का किनारा होने के कारण आए दिन जंगली जानवर यहां पर आते रहते हैं. पिछले साल भी एक तेंदुआ इसी इलाके में देखा गया था. वह वन विभाग की पकड़ में नहीं आया था और अपने आप ही वह यहां से चला गया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button