उत्तर प्रदेशभारत

UP: बहू पर थी ससुर की गलत नजर, नींद की गोली खिला बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर ली पिता की जान | Etawah Crime son killed father chopping an axe after feeding him sleeping pills stwd

UP: बहू पर थी ससुर की गलत नजर, नींद की गोली खिला बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर ली पिता की जान

पुलिस का हिरासत में पिता का हत्यारा

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी बेटा घर के अंदर सामान फैलाकर और आधी रात को छत से कूदकर भाग गया. इस सनसनीखेज वारदात से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना पर पहुंची पुलिस हत्याकांड के वारदात की छानबीन में जुट गई.

पुलिस की छानबीन में पता चला तो पिता की हत्या करने से पहले बेटे ने खाने में बेहोशी नशीली दवाएं मिला दी थी. जब पिता बेहोशी की हालत में सो गया तो बेटे ने कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शक के आधार पर बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब जाकर हत्याकांड का खुलासा हुआ है.

छोटी बेटी को लेकर मायके गई थी मां

पुलिस ने बताया कि आरोपी की मां अपनी छोटी बेटी को लेकर मायके गई हुई थी. 26 वर्षीय अमित राठौर पिता के साथ घर पर अकेला था. इसी का फायदा उठाकर उसने बुधवार शाम हत्या की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने पहले पिता के खाने में नींद की गोली मिला दी. पिता के बेसुध होने पर उसने बड़ी बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर कई टुकड़े कर दिए.

ये भी पढ़ें

फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे पड़ोसियों को घर से बदबू आने पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने मृतक की पत्नी व पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी पर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को शुरुआती जांच में मृतक के बेटे अमित राठौर पर शक हुआ. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो बेटे ने हैरान करने वाला खुलासा किया.

बेटे की पत्नी को बुरी नजर से देखता था पिता

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अमित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका अपने पिता से हमेशा मनमुटाव बना रहता था. आगरा के एक प्लाट को उसने पिता से बेचने को कहा था. इसके लिए पिता ने मना कर दिया था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता अक्सर गाली-गलौज किया करते थे. उसकी पत्नी को भी बुरी नीयत से देखते थे. इन्हीं कारणों की वजह से उसने अपने पिता के भोजन में नींद की 7 गोली मिला दी. जब वह रात में गहरी नींद में सो रहे थे, तभी करीब 12 बजे के आसपास कुल्हाड़ी से जोरदार हमला करके पिता की हत्या कर दी.

रिपोर्ट- उवैस चौधरी/इटावा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button