उत्तर प्रदेशभारत

UP: बारात में बजा भोजपुरी गाना तो मचा बवाल, कुएं में गिरा दूल्हे का दोस्त; मौत | Pratapgarh Bhojpuri song played wedding procession created ruckus groom friend Death fell into well-stwma

UP: बारात में बजा भोजपुरी गाना तो मचा बवाल, कुएं में गिरा दूल्हे का दोस्त; मौत

मृतक शिव प्रताप का फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शादी समारोह में डीजे पर बज रहे भोजपुरी गाने को लेकर बवाल हो गया. गाना बंद कराने को लेकर बराती और घराती आपस में भिड़ गए, जिससें भगदड़ मच गई. भगदड़ में दूल्हे के दोस्त की कुएं में गिरने से मौत हो गई. मृतक युवक दिल्ली के एक कॉलेज में टीचर था. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

घटना प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली के शेखपुर अठगवां गांव की है. मंगलवार को यहां 1 बारात आई थी. शादी समारोह में डीजे बज रहा था. द्वारचार के दौरान डीजे पर मनपसंद भोजपुरी गाना बजवाने को लेकर वर पक्ष व कन्या पक्ष आपस में भिड़ गए, इनके बीच जमकर मारपीट और बवाल हो गया. इसी बीच वहां भगदड़ मच गई. भगदड़ में दिल्ली के एक कॉलेज में लेक्चरर के पद पर तैनात शिवप्रताप की मौत हो गई. जिसका शव कुएं से पुलिस ने बरामद किया है.

फावड़े से हत्या कर शव कुआं में फेंकने का आरोप

मृतक युवक के जीजा कुंदन कुमार का कहना है कि गांव के लोगों ने उन्हें बताया था कि बारात में गाने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता पर फावड़ा से हमला कर दिया. शिव प्रताप बीच बचाव करने लगा. आरोप है कि उन्होंने शिव प्रताप पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. शिव प्रताप के शव को कुआं में फेंक दिया.

पुलिस ने कुआं से निकाला शव

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शिव प्रताप के शव को कुएं से निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रतापगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पट्टी कोतवाली इलाके के एक गांव में बारात आई थी. जहां दो पक्षों में मारपीट हुई, इस दौरान मची भगदड़ में एक व्यक्ति की कुएं में गिर कर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

(इनपुट-मनोज कुमार त्रिपाठी)

यह भी देखें: गाजियाबाद में पकड़ी गई 1 करोड़ की कफ सिरप, गद्दे की आड़ में कर रहे थे सप्लाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button