उत्तर प्रदेशभारत

UP: बारिश आंधी में निकली बारात, हाइटेंशन से टच हुआ डीजे… दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत | Kaushambi Wedding Electrocution in marriage Three people died in the bride village Police

UP: बारिश-आंधी में निकली बारात, हाइटेंशन से टच हुआ डीजे... दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत

कौशांंबी में करंट लगने से तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. शनिवार की शाम यहां एक बारात चढ़ते समय डीजे सिस्टम हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे करंट लगने से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई. वहीं तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए. घटना कोखराज थाना क्षेत्र में उसरा गांव का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं तीन झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

बारात में शामिल लोगों के मुताबिक कौशांबी थाना क्षेत्र के दुल्हनियापुर गांव के रहने वाले पिंटू की शादी कोखराज इलाके में उसरा गांव की लड़की अमृता प्रजापति के साथ तय हुई थी. शनिवार की रात बारात अपने तय समय पर उसरा गांव पहुंच गई और नाश्ते के बाद बाराती डीजे की धुन पर नाचते गाते दुल्हन के घर की ओर जाने लगे. बारात अभी रास्ते में ही थी कि तेज आंधी पानी शुरू हो गई. ऐसे में डीजे को भींगने से बचाने के लिए किसी ने ऊपर छाता तान दिया.

हाइटेंशन लाइन से उतरा करंट

संयोग से आगे बिजली की हाइटेंशन लाइन गुजर रही थी. ऐसे में यह छाता हाइटेंशन लाइन से छू गया और छाते के जरिए करंट डीजे में और डीजे के जरिए उससे सट कर चल रहे दो सगे भाइयों राजेश और रवि पुत्र राम भवन निवासी दुल्हनियापुर और डीजे लेकर आए युवक के शरीर में उतर गया. इससे मौके पर ही इन तीनों की मौत हो गई. वहीं पास में ही खड़े तीन अन्य लोग बुरी तरह से झुलस गए. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें

पुलिस ने शवों का कराया पोस्टमार्टम

सीओ सिराथु अवधेश विश्कर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी इंद्रदेव के मुताबिक तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह हादसा डीजे के ऊपर छाता तानने की वजह से हुआ है. इसी छाते के जरिए करंट पहले डीजे में उतार और उससे सटे होने की वजह से तीनों मृतकों और तीनों जख्मी लोगों को लगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button