उत्तर प्रदेशभारत

UP: बिन दुल्हन लौटी बारात, रास्ते में चाचा की ले ली जान…शादी वाले घर में पसरा मातम | Auraiya news marriage procession returned without bride uncle life taken-stwma

UP: बिन दुल्हन लौटी बारात, रास्ते में चाचा की ले ली जान...शादी वाले घर में पसरा मातम

घटना के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक बारात में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में मामूली कहासुनी हो गई. शराब के नशे में धुत्त कुछ बाराती गुस्सा होकर जाने लगे. वह कार में बैठे और तेज रफ्तार से उसे दौड़ा दी. अनियंत्रित कार की चपेट में दुल्हन के चाचा आ गए. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

कार सवार युवकों को पकड़ने के लिए लोग दौड़े. नशे की हालत में कार चालक ने गाड़ी को फकीरे पुर्वा मोड़ की ओर भगाया जहां वह पास में स्थित पुलिया से टकरा कर गड्ढे में जा गिरी. कार सवार सभी युवक वहां से फरार हो गए. पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है. घटना से शादी के घर में मातम छा गया.

बारातियों-जनातियों में हुई मामूली कहासुनी

औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र स्थित झबरा निवासी प्रमोद शाक्य की बेटी की इटावा से बारात कस्बा के गेस्ट हाउस में आई हुई थी. शादी की सभी रस्में खुशियों के साथ मनाई जा रही थी. इसी बीच बारात चढ़ने के दौरान बारातियों एवं जनातियों में किसी बात को लेकर लेकर कहासुनी हो गई. कुछ बाराती शराब के नशे में थे. विवाद होने पर कुछ बाराती नाराज होकर वापस जाने लगे.

बारातियों की कार ने मारी दुल्हन के चाहा को टक्कर

शादी समारोह से गुस्सा होकर कुछ बाराती अपनी कार से जाने लगे. कार चालक ने गाड़ी को तेज रफ्तार में निकाला जिसकी चपेट में दुल्हन के चांचा मानसिंह आ गए. कार की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे से शादी समारोह में कोहराम मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल मानसिंह को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया. यहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर सैफई रेफर कर दिया. रास्ते में उनकी मौत हो गई.

कार पुलिया से टकराकर गिरी गड्ढे में

टक्कर मारने के बाद बाराती कार को तेज रफ्तार से भगा ले गए. लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. कार को फकीरे पुर्वा मोड़ की ओर घुमा दिया. तेज रफ्तार कार वहां मौजूद पुलिस से टकराकर गड्ढे में जा गिरी. मौका पाकर कार में सवार बाराती भागने में सफल हो गए. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि एसबीएमएच मैरिज होम के सामने बेला रसूलाबाद रोड पर मानसिंह शाक्य को एक अर्टिका कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया. हादसे में मानसिंह को गंभीर चोटें आई थी. एंबुलेंस से तत्काल बेला पुलिस द्वारा परिजनों के साथ सीएचसी भेजा गया था जहां से हायर सेंटर सैफई जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button