उत्तर प्रदेशभारत

UP: बॉयफ्रेंड संग महिला मना रही थी रंगरेलियां, पति ने फोन पर दिया तीन तलाक; दो बच्चों को लेकर गई युवक के साथ | Gorakhpur Woman live with boyfriend husband triple talaq on phone-stwd

UP: बॉयफ्रेंड संग महिला मना रही थी रंगरेलियां, पति ने फोन पर दिया तीन तलाक; दो बच्चों को लेकर गई युवक के साथ

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. गुलरिया थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है. उसका पति हैदराबाद में नौकरी करता है. महिला का बॉयफ्रेंड उससे अक्सर मिलने आता था. बीती रात पड़ोसियों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जब इसकी सूचना पति को फोन पर मिली तो उसने मोबाइल पर ही तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया.

गांव वालों ने बताया कि महिला गांव पर अपनी आठ वर्षीय बेटी व तीन साल के बेटे के साथ रहती है. एक युवक काफी दिनों से महिला से मिलने आता था. पूछने पर महिला उस युवक को अपने रिश्ते का भाई बताती थी. महिला का पति हैदराबाद में नौकरी करता है. उसका पति कुछ दिन पहले जब गांव आया तो लोगों ने उसे बताया कि एक युवक अक्सर तुम्हारे घर पर आता है. तुम्हारी पत्नी उसे अपना रिश्तेदार बताती है.

जैसे ही बॉयफ्रेंड घर में घुसा, गांव वालों ने बंद की कुंडी

महिला का पति ऐसे किसी रिश्तेदार से अनजान था, तो उसने जब अपनी पत्नी से पूछताछ की तो घर में कलह शुरू हो गई. ऐसे में पति फिर हैदराबाद नौकरी पर चला गया. मंगलवार को वही युवक फिर महिला के घर पर आया. इस बार पड़ोस के लोग भी सतर्क रहे. जैसे ही देर शाम को युवक महिला के घर घुसा वैसे ही गांव वालों ने बाहर से कुंडी बंद कर दी.

ये भी पढ़ें

पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

साथ ही इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर दोनों एक साथ मिले. बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे. ऐसे में गांव वालों ने इसकी सूचना महिला के पति को मोबाइल पर दी. बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी की पकड़े जाने की सूचना पर पति काफी नाराज हुआ और फोन पर ही तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया.

बच्चों को लेकर बॉयफ्रेंड के साथ गई महिला

इसके बाद महिला अपने बॉयफ्रेंड की साथ जाने की जिद पर अड़ गई. नाराज पति ने भी फोन पर ही उसको घर से जाने की अनुमति दे दी. पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ कुशीनगर के रहने वाले बॉयफ्रेंड हसनैन के साथ चली गई.

इस संबंध में सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया महिला को फोन पर तलाक देने की किसी ने शिकायत नहीं की है. महिला के बॉयफ्रेंड के साथ जाने की भी मुझे सूचना नहीं है. हां, रात में डायल 112 पर फोन आया था, तो पुलिस मौके पर गई थी और समझाकर वापस आ गई थी. इस मामले पर कोई शिकायत मिलेगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button