उत्तर प्रदेशभारत

UP: भांजी को गला दबाकर मारा, उपलों में डाल जलाया… इस बात से नाराज था मामा | Meerut news Uncle killed niece burnt body love affair case-stwma

UP: भांजी को गला दबाकर मारा, उपलों में डाल जलाया... इस बात से नाराज था मामा

पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है

उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां भांजी की जिद से गुस्सा हुए मामा ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे उपलों में डालकर जला डाला. पुलिस को मौके से अधजला शव बरामद हुआ. आरोपी मामा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. मृतका मामा के घर पर रह रही थी. पुलिस के अनुसार, उसका किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

सोमवार की सुबह मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के छीलोरा गांव में सड़क किनारे उपले के ढेर में युवती की जलती हुई लाश मिली थी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस ने युवती की अधजली लाश की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी थी. पुलिस ने जांच करते हुए हत्या के आरोपी उसके मामा को गिरफ्तार किया है. पुलिस मृतका के मां-बाप को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

मां से नाराज होकर मामा के घर गई थी भांजी

पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के लिए उसके फोटो को सर्कुलेट किए थे. जब फोटो मृतका के पिता को मिले तो वह कोतवाली पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी अपने मामा के घर गई हुई थी. बेटी का उसकी मां से किसी बात पर झगड़ा हो गया था. वह नाराज होकर घर से बिना बताए अपने मामा के घर चली गई थी. पुलिस ने लड़की के मामा को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ की.

ये भी पढ़ें

मामा ने गला दबाकर कर दी हत्या

पुलिस पूछताछ में आरोपी मामा ने बताया कि उसे अपनी भांजी पर शक था. उसका किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह गलत काम किया करती थी. उसकी इन्हीं हरकतों से वह उससे नफरत करता था. उसने उसे समझाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी हुई थी. आरोपी ने बताया कि उसे भांजी पर गुस्सा आ गया. उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. सुबूत मिटाने के लिए उसने अपनी भांजी का शव उपलों में डालकर जला डाला. वह वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button