उत्तर प्रदेशभारत

UP: भोजपुरी यूट्यूबर मालती चौहान का फंदे से लटका मिला शव, पति पर हत्या का शक | Sant kabir Nagar Bhojpuri YouTuber Malti Chauhan dead body husband suspected murder

UP: भोजपुरी यूट्यूबर मालती चौहान का फंदे से लटका मिला शव, पति पर हत्या का शक

भोजपुरी यूट्यूबर मालती चौहान (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में भोजपुरी यूट्यूबर मालती चौहान गुरुवार को संदिग्ध हालत में मृत पाई गईं. मालती चौहान का शव घर के कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने पति विष्णू समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने भोजपुरी यूट्यूबर की मौत के मामले पर जांच तेज कर दी है.

पुलिस के मुताबिक मालती चौहान का शव संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव में उनके घर पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है. यूट्यूबर मालती चौहान का शव मिलने के बाद उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मृतक मालती के पिता ने दामाद विष्णू समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज और हत्या का केस दर्ज कराया है.

पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

मालती के पिता ने पुलिस को बताया कि दामाद विष्णू का बेटी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद से वह तनाव में थी. पुलिस ने मृतक मालती चौहान के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस यूट्यूबर मालती की हत्या समेत सभी एंगलों पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस को पति पर हत्या का शक है.

मृतक यूट्यूब चैनल पर 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर

बता दें कि मृतक मालती चौहान के यूट्यूब चैनल पर करीब 24 हजार वीडियो और रील्स हैं. मृतक मालती चौहान भोजपुरी भाषा में वीडियो और रील्स बनाया करती थीं. उनके भोजपुरी चैनल पर 6 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वहीं, इस घटना के बाद से उनके यूट्यूब फॉलोवर्स और फैन्स में दुख का माहौल है.

ये भी पढ़ें: पति को दूध में नशीली गोली दे बॉयफ्रेंड से मना रही थी रंगरेलियां, जागने पर दबा दिया गला

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button