UP: मऊ में ईदगाह की दीवार गिरने से 21 महिलाएं बच्चे मलबे में दबे, 4 की मौत; रेस्क्यू जारी | idgah wall collapsed in mau 20 women and children buried under debris four died rescue continues stwas


JCB से हटाया जा रहा मलबा.
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया. घोसी रेलवे स्टेशन के पास ईदगाह की दीवार गिरने से करीब 21 महिलाएं और बच्चे मलबे में दब गए. ये महिलाएं हल्दी की रस्म निभाने जा रही थीं, तभी यह हादसा हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया. हादसे में तीन महिलाएं और एक बच्चे की मौत हो गई है. फिलहाल अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर लोगों को निकाला जा रहा है. अब तक 21 लोगों मलबे से निकालकर हॉस्पिटल रेफर किया गया है. इनसे से सभी की हालत नाजुक है.
जानकारी के मुताबिक, घोसी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले एक परिवार के यहां शादी थी. शुक्रवार शाम के समय परिवार की महिलाएं, रिश्तेदार और बच्चे हल्दी की रस्म निभाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ईदगाह की जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई और महिलाएं उसी में दब गईं. जो महिलाएं बच गईं, वो चीख-पुकार मचाने लगीं. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया.
3 महिला और एक बच्चे की मौत
अभी तक 21 महिलाओं और बच्चों को मलबे से निकाला गया है. इनमें से 3 महिलाएं और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 17 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से महिलाएं और बच्चे कितने हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. इन सबकी हालत नाजुक बनी हुई है. मऊ एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि 17 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. अभी तक चार की मौत की पुष्टी हुई है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
DIG अखिलेश कुमार ने दी घटना की जानकारी
वहीं घटनास्थल पहुंचेडीआईजी अखिलेश कुमार ने बताया कि अभी तक 21 को मलबे से निकाला गया है, जिनमें से चार की मौत हुई है. मृतकों में एक बच्चा और तीन महिलाएं हैं. ईदगाह की दीवार के मलबे को जेसीबी की मदद से हटाकर देखा जा रहा है कि कहीं कोई और तो नहीं दबा है. घायलों में ज्यादातर महिलाओं और बच्चे हैं. ये सभीहल्दी की रस्म निभाने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए.
(इनपुट- अभिषेक राय/मऊ)