उत्तर प्रदेशभारत

UP: महिला ने 5 साल बाद खोला बैंक का लॉकर, पैरों तले खिसक गई जमीन; बुलानी पड़ी पुलिस | Kanpur SBI bank locker Women Open after 5 years gold Theft-stwd

UP: महिला ने 5 साल बाद खोला बैंक का लॉकर, पैरों तले खिसक गई जमीन; बुलानी पड़ी पुलिस

सोना गायब देख उड़े महिला के होश

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सरकारी बैंक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. महिला अपनी बेटी के साथ अपना लॉकर रिनुअल कराने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंची हुई थी. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद जब महिला अपना लॉकर देखने स्ट्रांग रूम पहुंची तो उसके होश उड़ गए. महिला को अपने लॉकर में रखे 20 तोला सोने की कमरबंद ज्वैलरी गायब दिखी. महिला ने इस बात की जानकारी तुरंत बैंक के अधिकारियों को दी. बैंक के अधिकारी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए कि उनके यहां ऐसा भी हो सकता है. बैंक अधिकारी की टाल-मटोली देख कर महिला ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है.

यह पूरा मामला कानपुर देहात के रूरा थाना के कारी कलारी गांव का है. स्वर्गीय शैलेंद्र सिंह की पत्नी माया गौर का संयुक्त खाता रूरा की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में है. इसी बैंक में इनका एक लॉकर भी है. शैलेंद्र की 2018 में मौत हो गई थी. 9 अप्रैल को माया गौर अपने लॉकर के रिनुअल के लिए अपनी बेटी शैलजा के साथ बैंक पहुंची.

लॉकर खोलते ही महिला के उड़े होश

सभी कागजी कार्रवाई के पूरा होने के बाद मां और बेटी बैंक कर्मचारी के साथ स्ट्रांग रूम में अपना लॉकर देखने पहुंचे. महिला ने जैसे ही चाबी लगाकर लॉकर खोला तो उनके होश उड़ गए. उनकी आखों के सामने अंधेरा छा गया. लॉकर में रखा जेवरात का डिब्बा खाली दिखा. उसमें 20 तोले सोने का कमरबंद ज्वैलरी रखी हुई थी. आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना बैंक के अधिकारियों को दी. बैंक अधिकारी टाल-मटोल करते नजर आए. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें

2018 के बाद से नहीं खुला लॉकर

भारतीय स्टेट बैंक रूरा शाखा के प्रबंधक अभिषेक का कहना है कि दस्तावेजों के अनुसार 2018 के बाद से लॉकर ऑपरेट नहीं हुआ है. महिला द्वारा लॉकर खोलने पर उससे सोना गायब होने की बात बताई जा रही है. लॉकर से सोना गायब होना असम्भव है फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी.

पुलिस ने शुरू की जांच

मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर सभी बिंदूओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. लॉकर को 2018 में शैलेन्द्र की मौत के बाद ऑपरेट नहीं किया गया था. साथ ही पुलिस ने कहा कि महिला की लिखित शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button