UP: मायके में पत्नी को मारा, प्रेमी को पीटा… 3 बच्चों को छोड़कर हुई फरार | up husband attempts suicide kills wife over extra marital affair beats lover stwss


घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
शादी और एक्सट्रामैरिटल अफेयर की आए दिन ऐसी कई घटनाएं सामने आती है. इस त्रिकोणीय प्रेम जाल में अधिकतर ऐसा होता है कि किसी न किसी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. ऐसा ही मामला फिर से उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहां पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीट करके हत्या कर दी. पत्नी के साथ पति ने प्रेमी को भी पीट दिया. गुस्साए पति ने ससुराल जाकर अपनी पत्नी की पिटाई करके उसकी हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, उसके प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी अरविंद और मृतक संगीता की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी. 3 महीने पहले अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़कर संगीता अपने प्रेमी के साथ चली गई थी.
घटना के पहले क्या-क्या हुआ?
ये भी पढ़ें
प्रेमी के साथ संगीता अपने मायके चली गई जिसके बाद उसने अपने पति को भी मायके फोन करके मायके बुला लिया. संगीता का पति तीन मासूम बच्चों को लेकर वहां पहुंचा. आरोपी पति ने पहले संगीता को समझाया कि जो हुआ उसे भूल जाओ, अब अपने बच्चों को लेकर वापस मेरे साथ रहो.वहीं आरोपी पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को समझाया कि तुम यहां से अब चले जाओ. इसके बावजूद दोनों एक साथ रहने की जिद पर पड़े रहे.
फांसी लगाने की कोशिश
जिसके बाद अरविंद अपनी पत्नी संगीता को समझाने के लिए एक कमरे में लेकर चला गया. अरविंद ने अपनी पत्नी को समझाते समय अपने गले में फांसी का फंदा लगा लिया था. इसके बाद संगीता उसकी बात को मान गई और ससुराल जाने के लिए तैयार हो गई. फांसी से उतरने के बाद संगीता फिर अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर उड़ गई. इसी बात को लेकर कहां सुनी के दौरान अरविंद ने डंडे से पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसके प्रेमी को भी मौत के घाट उतारने का प्रयास किया. लेकिन ससुरालवालों के लोगों ने उसे बचा लिया.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अरविंद खुद पुलिस को फोन करके घटना की सूचना देने लगा, लेकिन फोन नहीं लगा. जिसके बाद गांव के कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.
(इनपुट- विवेक जैसवाल/महाराजगंज )