उत्तर प्रदेशभारत
UP: मिर्जापुर में ट्रेन पर पथराव, स्लीपर एसी कोच के शीशे टूटे | mirzapur STONE PELTING ON TRAIN lokmanya tilak express INDIAN RAILWAY-STWR

उत्तर प्रदेश में रविवार को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ है. पथराव की यह घटना मिर्जापुर में हुई है. बताया जा रहा है कि दूसरे ट्रैक पर एक ट्रेन खड़ी थी. इसी ट्रेन के यात्रियों ने आ रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव की इस घटना में ट्रेन के जनरल, स्लिपर और एसी कोच के शीशे टूट गए. रेलवे के अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं.