उत्तर प्रदेशभारत

UP में एक साथ 17 डॉक्टर बर्खास्त, आखिर क्यों गिरी इतनी बड़ी गाज? | 17 doctors were dismissed in up for negligence in duty absent for a long time stwas

UP में एक साथ 17 डॉक्टर बर्खास्त, आखिर क्यों गिरी इतनी बड़ी गाज?

कॉन्सेप्ट इमेज.

उत्तर प्रदेश में ड्यूटी से लंबे समय तक गैरहाजिर रहने वाले 17 चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के उक्त निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए हैं. साथ ही तीन चिकित्साधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई भी की गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि चिकित्सकीय सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले किसी भी चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी को क्षमा नहीं किया जाएगा. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बेहद संवेदनशील हैं. प्रदेश की जनता को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग में व्यापक स्तर पर कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को लंबे समय से चिकित्सकीय सेवाओं से गैरहाजिर रहने वाले 17 चिकित्सकों को ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया गया. इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव, मथुरा के चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद गोयल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सब सेंटर मोहनकोला, सिद्धार्थनगर की चिकित्साधिकारी डॉ. नेहा सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर, बस्ती की चिकित्साधिकारी डॉ. निक्की.

ये डॉक्टर किए गए बर्खास्त

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमीन फरेंदा, आजमगढ़ की चिकित्साधिकारी डॉ. ईशा सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खेसरहा, सिद्धार्थनगर की चिकित्साधिकारी डॉ. पारुल वर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होलीपुरा, बाह की चिकित्साधिकारी डॉ. कृतिका, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आहरण, आगरा की चिकित्साधिकारी डॉ. सुनाक्षी सेठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सब सेंटर बेतिया, सिद्धार्थनगर के चिकित्साधिकारी डॉ. रजनीश चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा, बलिया के चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल कुमार.

अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया डॉ. जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कालपी, जालौन के चिकित्साधिकारी डॉ. सत्येंद्र पुरवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बमटापुर (बरनाहाल), मैनपुरी की चिकित्साधिकारी डॉ. अंजली वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, औछा, मैनपुरी की चिकित्साधिकारी डॉ. स्वाति कुशवाहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मड़िहान, मिर्जापुर के चिकित्साधिकारी डॉ. अखलाक अहमद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भोजीपुरा, बरेली की चिकित्साधिकारी डॉ. रूबी जायसवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसराना, फिरोजाबाद की चिकित्साधिकारी डॉ. सरिता पांडे्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथौली, जयसिंहपुर, फिरोजाबाद के चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष मगन पर कार्रवाई की गई है.

3 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

साथ ही तीन चिकित्सकों पर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश भी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए हैं एवं उक्त चिकित्सकों की तैनाती से संबंधित मंडलीय अपर निदेशकों को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. इनमें जिला चिकित्सालय, झांसी के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकुल मिश्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर, बाराबंकी में तैनान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. माधवी सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, बरेली के अधीन डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा शामिल हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button