उत्तर प्रदेशभारत

UP में फिर ट्रेन पर पथराव, महाबोधि एक्सप्रेस को बनाया निशाना

UP में फिर ट्रेन पर पथराव, महाबोधि एक्सप्रेस को बनाया निशाना

प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है. सोमवार रात 9 बजे यमुना ब्रिज के पास अराजकतत्वों ने ट्रेन में पत्थर मारे. पथराव की घटना से ट्रेन में यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. शुरूआती जानकारी में पत्थर लगने से कई यात्री घायल बताए गए. हालांकि, रेलवे ने किसी भी यात्री के चोटिल होने से इनकार किया है. सूचना पर आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंची. रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस के मिर्जापुर स्टेशन प्रवेश करते समय किसी व्यक्ति ने गार्ड ब्रेक पर साउथ साइड से पत्थर मारा गया है. ट्रेन के गार्ड मुस्ताक अहमद द्वारा कंट्रोल के माध्यम से बताया गया कि किलोमीटर संख्या 736/3 मिर्जापुर में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर मारा गया है, जो गार्ड ब्रेक पर लगा. रेलवे का कहना है कि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है. सूचना पर सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल गिरधर कुशवाहा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पत्थर मारने वाला कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दिया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सीआरपीएफ ने संभाला मोर्चा

प्रयागराज रेलवे स्टेशन से ट्रेन आगे गया के लिए रवाना हुई. जानकारी के मुताबिक, यमुना ब्रिज आते ही उसपर पत्थर मारे गए. अचानक पत्थरबाजी से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. ट्रेन के कोच में मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला तो पत्थर मारने वाले अराजकतत्व वहां से फरार हो गए. पत्थरबाजी की घटना के बाद लोको पायलट ने ट्रेन को रोका.

आरपीएफ को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

प्रयागराज जंक्शन से आरपीएफ अधिकारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई. ट्रेन को मीरजापुर स्टेशन पर रोककर घायल यात्रियों का इलाज कराया गया. घटना को लेकर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. विभाग ने आरपीएफ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एक के बाद एक ट्रेनों पर पथराव और पटरियों पर संदिग्ध वस्तुएं मिलने के मामले सामने आ रहे हैं. इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button