UP: यूट्यूबर एल्विश यादव से ईडी ने 7 घंटे की पूछताछ, 30 जुलाई को फिर बुलाया | Elvish Yadav Youtuber Money laundering case related to snake venom case ED question


एल्विश यादव.
फेमस यूट्यबर एल्विश यादव मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के ऑफिस पहुंचे. ईडी ने उनको स्नेक वेनम केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा था. यहां उसने करीब 7 घंटे पूछताछ चली. इसके पहले भी ED ने उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया था. उस वक्त एल्विश ने विदेश में होने का हवाला दिया था.
एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने स्नेक वेनम से जुड़े मामले में 17 मार्च को गिरफ्तार किया था. साथ ही चार्जशीट भी पेश की थी. इसको आधार बनाकर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. मंगलवार को ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की. ED ने उनसे कुछ डाक्यूमेंट्स भी मांगे थे. अब 30 तारीख को ED ने फिर एल्विश को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है.
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया से भी पूछताछ कर चुकी है ईडी
ईडी ने मई में मामला दर्ज किया था.ईडी ने इस मामले में हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की थी. कथित तौर पर सिंगर राहुल के एल्विश यादव से संबंध हैं. नशे के लिए पार्टियां आयोजित करने के लिए अवैध धन के इस्तेमाल और अपराध से अर्जित आय की ईडी जांच कर रही है.
पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल का आरोप
एल्विश यादव पर आरोप है कि उनके द्वारा आयोजित पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता था. अप्रैल में नोएडा पुलिस ने इस मामले में 1 हजार 200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी.
क्या है पूरा मामला?
पिछले साल नवंबर में पुलिस ने नोएडा से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जय करन, नारायण और रविनाथ थे. इनके पास से पुलिस को कई तरह के सांप और सांप का जहर मिला था. पूछताछ में पता चला था कि सांपों के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में होता था.
आरोपियों ने पूछताछ में ये भी खुलासा किया था कि एल्विश की पार्टियों में भी जहर से बने ड्रग्स का इस्तेमाल होता है. इसके बाद पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी केस दर्ज किया था.