UP: रात का अंधेरा और नहर में जा गिरी कार, दरवाजा लॉक होने से चाचा भतीजे की डूब कर मौत | kannauj Car fell canal in night door automatic lock two death drowning stwd


सड़क हादसे में दो की गई जान
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की जान चली गई. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कार में दो लोग सवार थे. ये दोनों लोग आपस में चाचा और भतीजे थे. कार में सवार लोग फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने जा रहे थे. तभी रात के अंधेरे में नहर के पास उनकी गाड़ी की स्टेरिंग फेल हो गई. इसके चलते कार अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी. पानी में गिरते ही कार के दरवाजे लॉक हो गए. इस कारण दोनों चाचा-भतीजे बाहर नहीं निकाल पाए. पानी में डूबने के चलते दोनों की मौत हो गई.
ये पूरा मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कंसुआ पुल के पास का है. छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के दीपक पुर गांव के रहने वाले राहुल और अवनीश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. यह घटना शनिवार रात करीब 12 बजे की है. क्षेत्र में पूरी तरह से सन्नाटा था. इस कारण कोई मदद को भी नहीं आ पाया.
सुबह हुई घटना की जानकारी
सुबह जब ग्रामीण उठे और उन्होंने नहर में एक कार को उतराता हुआ देखा तो आसपास के लोगों को जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर कार को बाहर निकलवाया. कार में दो युवक मृत अवस्था में मिले. दोनों युवकों के पास उनके पहचान पत्र थे. इसके चलते उन युवकों की शिनाख्त हो सकी.
ये भी पढ़ें
परिजनों में मची चीख-पुकार
पुलिस ने युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई. किसी ने भी नहीं सोचा था की हंसी-खुशी तैयार होकर दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. सुबह तक उनके मौत की सूचना आएगी. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.