UP: लड़की को दी गाली, माफी मंगवाने के लिए दबंगों ने लगा दिया तमंचा; फिर पैरों में पड़कर बोला सॉरी | kanpur naubasta viral video boy touching girl feet beaten by goons stwss

कानपुर के नौबस्ता इलाके में नाबालिग छात्र के साथ मार पिटाई करके फिर उससे माफी मंगवाने का वीडियो सोशल मीडिया व इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी छात्र को उठाकर ले जाते हैं, उसके बाद उसे जमकर मारते-पीटते हैं बाद में उसी से माफी मंगवाते हैं. वायरल वीडियो में छात्र को एक लड़की के पैर छूते, उसके पैर पर सर रखकर माफी मांगते देखा जा सकता है.
वीडियो के सामने आने के बाद छात्र मीडिया के सामने आया और अपनी बात बताई. उसने कहा कि उसे क्षेत्र के दो दबंगों, निहाल और रितिक ने उठा लिया. आरोपियों ने पीड़ित से रंगदारी मारी. ऐसा न करने पर उन्होंने पीड़ित को तमंचे से डराया और फिर उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के बाद आरोपियों ने उसको एक लड़की के पैर छूकर माफी मांगने के लिए कहा और उसकी वीडियो बनाई. जिसके बाद, देखते ही देखते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
क्या कहना है पुलिस का?
ये भी पढ़ें
बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित बहुत डरा हुआ है. नौबस्ता पुलिस को इस मामले में पीड़ित छात्र के परिजनों ने तहरीर देकर इंसाफ की मांग करी है. लेकिन वायरल वीडियो में पुलिस की पड़ताल में कुछ और ही बात सामने आई है. पुलिस का कहना है की छात्रा को ले जाने वाले युवक अपराधी हैं लेकिन लड़की से माफी मांगने मंगवाते हुए वीडियो वायरल करने के पीछे कुछ और बात नजर आ रही है.
पुलिस का कहना है कि छात्र द्वारा लड़की को परेशान करने की आशंका प्रतीत हो रही है. जिसके चलते उन दबंगों ने छात्र की पिटाई की और बाद में लड़की के पैर छुआए और माफी मंगवाई.
आरोपियों ने जमकर की पिटाई
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित नाबालिग ने बताया कि वह 7 तारीख को देर शाम श्री राम चौक पर समोसे खाने गया था. वहीं पर नौबस्ता के बस्ती निवासी निहाल सोनकर वह रितिक सोनकर अपने चार-पांच साथियों के साथ आकर उसे जबरन मारते पीटते हैं. आरोपी तमंचा लगाकर उसे जबरदस्ती बाइक में बैठ कर अरमापुर के जंगल ले गए जहां पर उसकी काफी देर जमकर पिटाई की. काफी देर बाद वो छात्र को अपने घर ले गए जहां पर तमंचा लगाकर उसकी मारपीट की.
दोनों पक्ष जानते हैं एक दूसरे को- पुलिस
वहीं पूरे प्रकरण में पुलिस में वायरल वीडियो की जांच के बाद पीड़ित आरोपी पक्ष को पकड़ कर पूछताछ की जिस्म की स्पष्ट हुआ कि दोनों पक्ष एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं. पीड़ित छात्र जिसकी तहरीर नौबस्ता पुलिस को मिली थी उसने कुछ दिन पहले रितिक सोनकर की बहन को गाली बकी थी, जिसके चलते उसे माफी मांगने को कहा था. लेकिन माफी न मांगने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. एसीपी नौबस्ता आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने में लाया गया था जहां पर दोनों पक्षों का समझौता हो गया है.