उत्तर प्रदेशभारत

UP: शादी के 11 साल बाद भी नहीं हुआ बच्चा, इलाज कराने तांत्रिक के पास गई; किया रेप | Aligarh crime tantrik rapes women goes for cure of child accused arrested stwss

UP: शादी के 11 साल बाद भी नहीं हुआ बच्चा, इलाज कराने तांत्रिक के पास गई; किया रेप

आरोपी तांत्रिक

अलीगढ़ के हरदुआगंज इलाके से बेहद की चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां एक तांत्रिक से अपने बच्चे का इलाज कराने महिला के साथ दुष्कर्म हुआ. कथित तांत्रिक ने पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म किया है. घटना के बाद पीड़ित महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी. जिसके बाद पति ने कथित तांत्रिक के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के विरोध मुकदमा दर्ज कर तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पीड़ित महिला को बच्चे कई सालों से बच्चा नहीं हो रहा था. संतान पैदा होने के इलाज के लिए महिला को किसी परिचित के द्वारा कथित तांत्रिक से इलाज कराने की सलाह मिली थी. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला कथित तांत्रिक से अपना इलाज करने के लिए गई हुई थी, इसी दौरान आरोपी कथित तांत्रिक इलाज के बहाने महिला को एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने कथित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

बच्चे की चाह में इलाज के लिए गई थी पीड़िता

ये भी पढ़ें

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को 11 साल बीत चुके हैं लेकिन वह अभी तक मां नहीं बन सकी है. पीड़िता बच्चे की चाह में इलाज करा रही है. महिला के मुताबिक उसके जानने वाले ने बताया कि तालानगरी में एक कथित वैद्य रहता है जिसकी दवा खाने से संतान की प्राप्ति हो जाती है. उसकी बात का भरोसा करके दम्पत्ति अलीगढ़ के कथित वैद्य कमल के पास पहुंची थी. पति का आरोप है कि कमल दवा देने के बहाने पत्नी को एकांत में ले गया जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.

जेल भेजा गया आरोपी

वहीं, अतरौली के डीएसपी अकमल खान का कहना है कि एक दुष्कर्म से संबंधित मामला थाना हरदुआगंज से सामने आया है जिसमें महिला के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसको कोई संतान नहीं थी इस संबंध में उसने एक तांत्रिक से संपर्क किया था. उसके बाद उस कथित तांत्रिक ने उसको अकेले में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को बताई और पति ने थाने में तांत्रिक के नाम से शिकायत दी है. पुलिस ने कमल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है.

(इनपुट – मोहित गुप्ता/ अलीगढ़)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button