UP: सद्दाम से बना शिव शंकर, फिर 10 साल पुराने प्यार से रचाई मंदिर में शादी


प्रेमिका से शादी के लिए मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक प्रेम कहानी सामने आई है जहां एक मुस्लिम लड़के ने अपने प्यार के लिए अपना धर्म बदल लिया. मुस्लिम युवक ने हिंदू रीति रिवाज से अपनी प्रेमिका से शादी की है. शख्स ने अपनी प्रेमिका के साथ शिव मंदिर में सात फेरे लिए हैं.
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सद्दाम ने अपने प्यार की खातिर अपना धर्म परिवर्तन किया है. उन्होंने खुशी-खुशी सनातन धर्म को अपनाया है. सद्दाम सनातन अपनाने के साथ नया नाम भी दिया गया है. सद्दाम का नया नाम शिव शंकर सोनी रखा गया है. सद्दाम ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ अपनी प्रेमिका के साथ शिव मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए हैं. इस कहानी में सबसे खास बात यह है कि सद्दाम ने धर्म की बेड़ियों को तोड़ा और सनातन धर्म में अपनी आस्था जताते हुए हिंदू धर्म अपनाया.
10 साल पहले हुए थी मुलाकात
आप को बता दें कि सद्दाम और उनकी प्रेमिका अनु की मुलाकात करीब 10 साल पहले हुई थी. वे पहले दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. अनु सोनी व सद्दाम ने एक साथ रहने की कसमें भी खांईं. प्रेमिका अनु ने सद्दाम पर शादी करने का दवाब बनाया तो सद्दाम के परिवार को ये रिश्ता नागवार गुजरा. रिश्ते की बात पर सद्दाम के घरवालों की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उसे घर से ही बेदखल कर दिया. दबाव में आकर सद्दाम ने अनु सोनी से शादी करने से इनकार कर दिया.
रजामंदी से बदला धर्म
तीन दिन पहले प्रेमिका अनु सोनी ने सद्दाम के खिलाफ एसपी से शिकायत की थी. रविवार को नगर थाने में आकर सद्दाम ने अपनी रजामंदी से हिंदू धर्म अपना लिया और शिव मंदिर में फेरे लिए. प्रेमी सद्दाम व प्रेमिका अनु नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. प्रेमिका अनु ने शादी के बाद चर्चा के दौरान बताया कि अब वह दोनों एक अपना घर बना कर एक साथ रहेंगे. अब उनके पति का नाम सद्दाम नहीं शिव शंकर है.