UP: सहारनपुर में कई मकानों में दरारें, महिलाएं हो गईं बेहोश, दहशत में लोग | Cracks in Saharanpur houses women became unconscious people in panic STWAT


सहारनपुर की घरों में दरारें
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के घरों में दरारें देख लोग दहशत में आ गए हैं. यहां, बेहट तहसील के तहत आने वाले अबाबाकरपुर नौगांवा में बिजली गिरने से मकानों में दरार आ गई हैं. एक घर का छज्जा भी गिरा. बिजली की चमक और तड़तड़ाहट की वजह से वहां की महिलाएं बेहोश हो गईं.
बिजली की गरज और चमक इतनी भयानक थी कि कई घरों के इन्वर्टर और अन्य बिजली के उपकरण भी खराब हो गए. इस घटनाक्रम में बिजली गिरने की वजह से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. शनिवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सहारनपुर के कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली.
बारिश की वजह से शहरी इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली तो वहीं ग्रामीण इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान देखने को मिला. क्षेत्र के कई गांवों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण लोग दहशत में आ गए. तेज बिजली कड़कने की वजह से कई घरों में दरारें देखने को मिलीं और इस वजह से लोग काफी डरे हुए हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर और उसके आस-पास के कई जिलों में तेज गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल में रेड अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से लाहौल एवं स्पीति तथा किन्नौर जिलों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, जबकि राज्य में पांच राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 441 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं.
राज्य के मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई, जबकि शिमला में मौसम कार्यालय ने शनिवार को 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ-साथ आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ तूफान संबंधी रेड अलर्ट जारी किया गया है.
कई गाड़ियां दबीं
मनाली-सोलंग नाला मार्ग पर नेहरू कुंड के पास सड़क किनारे खड़े पांच वाहन हिमस्खलन में दब गए. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र में भूस्खलन के कारण एक घर क्षतिग्रस्त हो गया.
चंबा, किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति जिलों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गईं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, लाहौल एवं स्पीति में सबसे ज्यादा 290, चंबा में 58, किन्नौर में 56, कुल्लू में 17, मंडी में 10, शिमला में नौ और कांगड़ा में एक सड़क यातायात के लिए बंद है.
रोहतांग दर्रा बंद
शिमला जिले का दूरस्थ डोडरा क्वार उपमंडल राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है और पत्थरों के गिरने के कारण शिमला-किन्नौर मार्ग नेगुलसारी के पास अवरुद्ध हो गया है. भारी बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा भी बंद हो गया है.