उत्तर प्रदेशभारत

UP: सुंदर लड़की से शादी, दिलाउंगी नौकरी… झांसा दे महिला ने युवक से ठग लिए 9 लाख रुपए | up jaunpur rs 9 lakh rupees cheated from young man in name of job and marriage with beautiful girl stwas

UP: सुंदर लड़की से शादी, दिलाउंगी नौकरी... झांसा दे महिला ने युवक से ठग लिए 9 लाख रुपए

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जौनपुर (फाइल फोटो).Image Credit source: TV9

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक बेरोजगार युवक को नौकरी दिलाने और सुंदर लड़की से शादी कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश की एक युवती पर युवक से ठगी करने के आरोप लगे हैं. पीड़ित के मुताबिक, युवती सतना स्थित स्वर संगीत विद्यालय की संचालिका है. हालांकि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस युवती के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

दरअसल, जौनपुर के दुगौली निवासी सर्वेश चंद्र उपाध्याय नगर के रुहट्टा स्थित सहकारी कॉलोनी में रहते हैं. उनका आरोप है कि उन्हें नौकरी दिलाने और एक सुंदर लड़की से शादी कराने के नाम पर मध्य प्रदेश की एक युवती ने उनसे लाखों रुपए ऐंठ लिए.

नौकरी और सुंदर लड़की से शादी का दिया झांसा

पीड़ित का आरोप है कि मध्य प्रदेश के सतना के कोलगबां थाना क्षेत्र निवासी शालिनी शुक्ला ने उनसे नौकरी दिलाने और सुंदर लड़की से शादी कराने के नाम पर अपने बैंक खाते में कुल 9 लाख 69 हजार 853 रुपए धोखाधड़ी करके ले लिए. इतना ही नहीं आरोप तो यही भी है कि पीड़ित से पैसे ऐंठने के बाद युवती ने न तो उसे नौकरी दिलाई और न ही उसकी शादी कराई.

पैसे वापस मांगने पर धमकी देने का आरोप

जौनपुर पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में पीड़ित का आरोप है कि शालिनी शुक्ला ने खुद को स्वर साधना संगीत विद्यालय, सतना की संचालिका बताकर उसे नौकरी दिलाने और सुंदर लड़की से उसकी शादी कराने का झांसा दिया था. इसके लिए शालिनी द्वारा पीड़ित से कई बार अपने बैंक खाते में पैसे जमा कराए गए.

युवक आरोपी युवती के कहने पर पैसे भेजता रहा, लेकिन उसे न तो नौकरी मिली और न ही उसकी शादी हुई. खुद को ठगा महसूस होने पर पीड़ित द्वारा जब युवती से पैसे वापस करने की मांग की गई तो आरोप है कि युवती ने धमकी देते हुए पैसे लौटने से मना कर दिया, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की.

MP और UP पुलिस ले लगाई गुहार, केस दर्ज

नौकरी और शादी कराने के नाम पर ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस से सभी साक्ष्यों सहित गुहार लगाई. पीड़ित की तहरीर पर जौनपुर के नगर कोतवाली में आरोपी युवती के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 406 और 507 के तहत केस दर्ज किया हुआ है. इस संबंध में जौनपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button