उत्तर प्रदेशभारत

UP: स्टंटबाज ने 4 साल के मासूम को कुचला, हाथ छोड़कर चला रहा था बाइक | Moradabad stunt on high speed Bike hits kills Four year old kid

UP: स्टंटबाज ने 4 साल के मासूम को कुचला, हाथ छोड़कर चला रहा था बाइक

स्टंटबाज ने 4 साल के मासूम को कुचला

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां स्टंट के चक्कर में एक चार साल के मासूम की मौत हो गई. जनपद के मझोला थाना इलाके में एक तेज रफ्तार बाईक ने बड़ी बहन के साथ दवा लेने जा रहे चार साल के मासूम अल्तमश को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मासूम को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अल्तमश की मौत से परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं घटना को लेकर मृतक बच्चे के पिता मोहम्मद मुंसिफ ने पुलिस को शिकायत दी गई है. घटना में कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक अल्तमश के परिवार वालों का आरोप है की जिस वाहन चालक ने उनके बेटे को टक्कर मारी है वह आए दिन इलाके में स्टंट करता रहता है.

बड़ी बहन संग मेडिकल स्टोर जा रहा था बच्चा

म्रतक के पिता मोहम्मद मुंशिफ ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक बच्चे का नाम मोहम्मद रजा उर्फ अल्तमश था. 4 साल के मासूम को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने स्टंट करते हुए टक्कर मार दी गई थी. मृतक बच्चा अपनी बड़ी बहन अक्सा के साथ मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए जा रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान ले लिया है.

मौत की खबर से घर में मचा कोहराम

बच्चे की मौत की खबर जब उसके घर पहुंची तो बच्चे के घर में कोहराम मच गया. पिता का आरोप है की आरोपी पहले भी सड़क पर इस तरह के खतरनाक स्टंट करता देखा गया है. आए दिन सड़कों पर जानलेवा स्टंट करने की खबरें सामने आ रही है. लोग बिना सोचे-समझे सड़कों पर बाइक या कार दौड़ा देते हैं. इस वजह से कई बार मासूम लोगों की जान चली जाती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button