उत्तर प्रदेशभारत
UP: हरदोई की मंडी में लगी आग, धू धू कर जली दुकानें VIDEO | UP: Fire broke out in Hardoi’s market, shops burnt to the ground

उत्तर प्रदेश की हरदोई जिले में मंडी समिति की दुकानों में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण दुकान के पीछे पड़ा कूड़ा जलना बताया जा रहा है. करीब आठ दमकल की गाड़ियों ने घंटों बाद आग पर काबू पाया. दुकानों के अंदर रखे बोरों के बंडल पूरी तरीके से जलकर राख हो गए हैं . दुकानदारों के मुताबिक, लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
हरदोई मंडी के बड़े व्यापारी रामधन बाबू ने बताया कि अभी यह पता चला है कि उसकी दुकान के पीछे जो कूड़ा पड़ा था, उसमें आग लग गई थी, जो धीरे-धीरे फॉर्म तक पहुंच गई और उसी के ठीक बगल में स्थित गोदाम को भी उसने चपेट में ले लिया. गोदाम के अंदर बड़ी संख्या में बोरे और उनके बंडल रखे हुए थे. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया .