UP: 2 भाइयों की हत्या मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग | kanpur Shahjahanpur ninayan village double murder eight policemen suspended-stwma


मौके पर पहुंचे पुलिस के बड़े अफसर
कानपुर देहात जिले के गजनेर थाना इलाके के गांव शाहजहांपुर निनाया में दोहरे हत्याकांड मामले में बड़ी कार्यवाई की गई है. पुलिस और प्रशासन ने इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी, पामा चौकी प्रभारी, पीआरबी के 5 सिपाही और 1 लेखपाल को सस्पेंड किया है. वहीं कानूनगों पर विभागीय कार्यवाई के आदेश दिए गए हैं. पुलिस ने घटना में शामिल 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इधर गांव में मृतकों के शव पहुचने पर लोगों में भारी गुस्सा है.
कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है कि शुक्रवार को दो परिवारों के बीच पिकअप गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. एक परिवार के कुछ लोग नशे में थे, जिस कारण विवाद और बढ़ गया. दोनों परिवारों के बीच लाठी डंडे चलने लगे. जिसमें 6 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां पर एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की की मौत हो गई थी.
आठ पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
इस मामले में लापरवाही बरतने वाले गजनेर थाना प्रभारी संजेश कुमार, पामा चौकी प्रभारी कौशल कुमार, उप-निरीक्षक बिशुन लाल, पीआरबी के सिपाही अमर सिंह, रवींद्र सिंह, कमल सोनकर, बृजेंद्र पाल और नरेश प्रजापति को सस्पेंड किया है. एसपी ने बताया कि सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों की जांच में लापरवाही सामने आई है. करीब 5 दिन पहले पुलिस के संज्ञान में मामला आया था, लेकिन लापरवाही बरतते हुए उनके द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई.
शव पहुचते ही ग्रामीणों में फैला गुस्सा
इधर गांव में मृतकों के शव पहुचने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया है. गुस्साए लोगों ने शवों के अंतिम संस्कार के लिए मना कर दिया है. उन्होंने दोषी अधिकारीयों पर सख्त कार्यवाई, आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने के साथ, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की है. सुरक्षा को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
पांच और आरोपियों की किया गिरफ्तार
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल पांच और आरोपियों की गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था. कुल 8 आरोपियों की गिरफ्पुतारी हो चुकी है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुंदर शुक्ला, मीरा उर्फ सुमन शुक्ला, कन्हैया शुक्ला, उमा शुक्ला और सत्यम शुक्ला के रूप में की है.
संघर्ष की वजह जमीनी विवाद!
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि देर रात कुछ ऐसे कागजात सामने आए हैं जिससे घटना का कारण जमीनी विवाद नजर आता दिख रहा है. मुख्य आरोपी मनोज शुक्ला ने 30 सितंबर को डीएम की जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. उसने अपनी जमीन पर गाव के दबंग लोगों द्वारा कब्जा कर मकान का निर्माण करने की शिकायत की थी. साथ ही उसने विरोध करने पर गाली गलौज कर मारने और झूठे मुकदमे में फसाने का आरोप लगाया था. गांव के लोगों का कहना है कि मनोज शुक्ला के 30 सितंबर के जनसुनवाई में दिए शिकायत पत्र को डीएम ने तहसीलदार व थानाप्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाई करने के आदेश दिए थे. लेकिन दोनों ने गांव जाने की हिमाकत नही की और इतनी बड़ी घटना घटित हो गई.
(इनपुट- बृजेंद्र गुप्ता)
यह भी पढ़े: कानपुर देहात में गाड़ी खड़ी करने को लेकर बवाल, 2 भाइयों की पीट-पीटकर हत्या