उत्तर प्रदेशभारत

UP: 24 घंटों में 4 हत्याओं से दहला अमेठी, 36 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ | Amethi shaken by 4 murders in 24 hours, police empty handed even after 36 hours

UP: 24 घंटों में 4 हत्याओं से दहला अमेठी, 36 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ

24 घंटों में 4 हत्याओं से दहला अमेठी शहर

उत्तर प्रदेश के अमेठी में क्राइम पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. 24 घंटे के अंदर अमेठी में चौथी हत्या की खबर सामने आई है. थौरा गांव के पास बाजार गए युवक को मामूली बात को लेकर दबंगों ने सरेराह पीट-पीट कर घायल कर दिया और अस्पताल पहुंचते ही युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से ही गांव में भारी तनाव है. तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है.

अमेठी के काडेर गांव के रहने वाले अजय सिंह बाजार से बीती शाम करीब 10 बजे घर जा रहे थे. रास्ते में थौरा गांव के पास कुछ युवक शराब पी रहे थे. इसी बीच आरोपियों ने युवक को रोका, फिर किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी होने लगी. इसी कहासुनी में दबंगों ने युवक को लाठी डंडों और ईट पत्थरों से पीट-पीटकर अदमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजन घायल अजय को अस्पताल ले गए लेकिन वहां पर उनकी मौत हो गई.

24 घंटे में चार घटनाएं

ताज्जुब की बात ये है की बीते 24 घंटों में ये अमेठी में मर्डर की चौथी वारदात है. 24 घंटे के अंदर चार हत्याएं पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा करती हैं. पहली हत्या कल जामो थाना क्षेत्र कस्बे के अंदर हुई जहां घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला को घर में घुसकर जान से मार दिया गया. हत्या का कारण ये था की आरोपियों ने बुजुर्ग महिला से पैसे उधार लिए थे. बुजुर्ग महिला ने जब पैसे वापस मांगे तो दबंगों ने उन्हें जान से मार दिया.

36 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

दूसरा मामला भाले सुल्तान शहिद स्मारक थाना क्षेत्र का है जहां पर जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार दिया गया. तो वहीं तीसरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बडगांव का है जहां पर एक युवती घर से बैंक जाने के लिए निकली थी, इसी बीच दबंगों ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी गोली मार कर हत्या कर दी और जंगल में शव को ठिकाने लगा दिया. शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूरी घटना का खुलासा हुआ. सभी घटनाओं के करीब 36 घंटे बीतने को हैं लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. फिलहाल सभी मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button