उत्तर प्रदेशभारत

UP: 3 राष्ट्रीय पक्षी ‘मोर’ की हत्या कर तस्करी का खेल… बोरा गिरने से खुली पोल, ग्रामीणों ने जमकर पीटा | Etawah meat smugglers killing national bird peacock Police arrest

UP: 3 राष्ट्रीय पक्षी 'मोर' की हत्या कर तस्करी का खेल... बोरा गिरने से खुली पोल, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

तीन राष्ट्रीय पक्षियों की हत्या से सनसनी

उत्तर प्रदेश के इटावा में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोरों की हत्या से सनसनी फैल गई है. आरोप है की इन मोरों की तस्करी की जा रही थी. इनकी हत्या कर मीट की तस्करी के लिए ले जा रहे शिकारियों को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीट दिया. मोरों का शिकार करने के बाद बोरे में भरकर ले जाते समय बोरा गिरने पर इन शिकारियों की पोल खुल गई.

इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के पचावली रोड़ पर मौजूद लोगों ने शिकारियों का चार किलोमीटर तक पीछा किया. उदयपुरा गांव के पास पकड़कर उन्हें जमकर पीट दिया. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो तस्करों और मोरों के शवों को कब्जे में ले लिया. एक तस्कर बाइक से भागने में सफल हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है. वन विभाग की टीम फ्रेंड्स कॉलोनी थाने पहुंची और मोरों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की तैयारी करने में लग गई है.

पहचान छुपा रहें हैं तस्कर

दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है. दोनों ही आरोपी तस्कर अपने आप को राजस्थान और यूपी के फतेहपुर जिले के निवासी बता रहे हैं हालांकि पुलिस को शक है कि यह अपनी पहचान छुपा रहे हैं. इटावा शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के पचावली चौराहा के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग बोरे में भरकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करके ले जा रहे थे.

बोरा छोड़कर भाग रहे थे शिकारी

तभी बोरा सड़क पर गिर गया जिसपर वहां मौजूद लोगों की नजर बोरे में रखे मोरों पर पड़ी. इसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने शिकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन शिकारी बोरा छोड़ कर भाग गए. लेकिन लोगों ने शिकारियों का चार किलोमीटर दूर तक पीछा किया और उदयपुरा के पास जाकर दो शिकारी पब्लिक के हत्थे चढ़ गए. एक तस्कर मौके से भागने में सफल हो गया. पब्लिक ने दो शिकारियों को पकड़कर जमकर मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शिकारियों को हिरासत में लेकर थाने लाई और उनसे पूछताछ की.

मांस को बेचने की तैयारी में थे आरोपी

थाना प्रभारी फ्रेंड्स कॉलोनी दिवाकर प्रसाद सरोज की ने बताया कि दोनों आरोपी तीन राष्ट्रीय पक्षी मोरों की हत्या के बाद तीनों के मांस को बेचने की तैयारी में थे. इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने दो शिकारियों को पकड़ लिया और तीनों राष्ट्रीय पक्षी मोरों के शवों को बरामद कर लिया. प्रभागीय वन निदेशक अतुलकांत शुक्ला ने बताया कि तीनों राष्ट्रीय पक्षियों का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सा अधिकारियों के जरिए कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के जरिए यह जानने और समझने की कोशिश की जा रही है कि तीनों पक्षियों को कैसे मारा गया है.

(रिपोर्ट- उवेश चौधरी/इटावा)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button