मनोरंजन

sharmila tagore praised daughter in law kareena kapoor khan temperament fans reacted | जब स्टाफ के साथ करीना कपूर ने किया था ऐसा काम, सास शर्मिला बोलीं

Sharmila Tagore On Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेहद अच्छी बहू भी है. यह बात हम नहीं कह रहे है बल्कि कई मौकों पर खुद करीना की सास और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने कही है. 

शर्मिला टैगोर और करीना कपूर का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. अक्सर ही शर्मिला अपनी बहू की तारीफ करती हैं. जबकि कई मौकों पर करीना ने भी सास के लिए खूब प्यार और सम्मान दिया है. फिलहाल सोशल मीडिया पर शर्मिला का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी बहू की तारीफ कर रही हैं. वहीं करीना उनसे पूछ रही है कि उन्हें कहां सुधार लाना चाहिए.

शर्मिला ने की करीना की तारीफ
वायरल वीडियो में करीना कपूर खान और शर्मिला टैगोर दोनों नजर आ रही हैं. इसमें करीना से उनकी सास शर्मिला कह रही है कि, ‘ठीक है, मुझे आपकी कंसिस्टेंसी पसंद है. मुझे आपके कॉन्टैक्ट में रहने का तरीका पसंद है क्योंकि मैं जानती हूं कि अगर मैंने आपको कोई मैसेज भेजा है, तो आप बिल्कुल रिप्लाई देंगी. अगर मैं घर आ रही हूं, तो आप मुझसे पूछेंगी कि मैं क्या खाना चाहूंगी और मुझे जो चाहिए वह मिल जाएगा.”

Shweta Bachchan and Sharmilaji commented on their sil and dil respectively and they have praises for both and a contrasting comment
byu/AmbassadorNew1257 inBollyBlindsNGossip

शर्मिला ने दी इस आदत को सुधारने की सलाह
शर्मिला की इस बात पर करीना ने अपनी सास शर्मिला को धन्यवाद दिया. साथ ही एक्ट्रेस ने सास से अपनी उन आदतों के बारे में पूछा जिनमें उन्हें सुधार करना चाहिए. इस पर शर्मिला ने कहा, ‘मैं इसके बारे में सोच रही हूं और मैं वाकई में नहीं कर सकती. मैं चाहती हूं कि तुम ऐसे ही रहो क्योंकि तुम्हारा स्वभाव ही ऐसा है. मैंने आपको अपने स्टाफ के साथ काम करते देखा है और आप जानते हैं, हममें से कुछ लोग बहुत डिप्रेस्ड हो जाते हैं और अपने आस-पास दूसरों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं. आप ऐसा मत कीजिए.’

जब स्टाफ के साथ करीना कपूर ने किया था ऐसा काम, सास शर्मिला बोलीं- 'तुम्हारा स्वभाव ही ऐसा है

इस वीडियो पर यूजर्स ने भी खूब कमेंट किए है. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘मुझे लगता है कि करीबी लोगों के खिलाफ काम कर सकती है. करीना के ससुराल वालों की अपनी-अपनी जगहें हैं. इसलिए, वे एक हेल्दी रिश्ता बनाए रख सकते हैं. ऐश (ऐश्वर्या राय) के मामले में, हो सकता है कि ससुराल वाले बुरे लोग न हों लेकिन एक ही घर में रहने या आने-जाने से अक्सर रिश्ते में तनाव बढ़ जाता है.’

जब स्टाफ के साथ करीना कपूर ने किया था ऐसा काम, सास शर्मिला बोलीं- 'तुम्हारा स्वभाव ही ऐसा है

वहीं कुछ यूजर शर्मिला टैगोर के फैन भी हो गए. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं शर्मिला जी को हर दिन पूरे दिन सुन सकता हूं.’

यह भी पढ़ें: राजेश खन्ना-अमिताभ से धर्मेंद्र तक, राजनीति में आते ही छाए ये सुपरस्टार, लेकिन फिर भी छोड़ दी पॉलिटिक्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button