उत्तर प्रदेशभारत

UP: 6 माह की मासूम के साथ चाचा ने की हैवानियत, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार | Hamirpur Uncle physical harassment with 6 month old girl police arrested

UP: 6 माह की मासूम के साथ चाचा ने की हैवानियत, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक कलयुगी चाचा ने अपनी सगी 6 महीने की भतीजी के साथ दुष्कर्म कर खून के रिस्तों को तार-तार कर दिया है. इस जघन्य वारदात की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का मौके पर मुआयना किया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी के पैर में गोली भी लगी है.

यह घटना जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां 6 महीने की मासूम बच्ची की मां अपने घर में पुताई का काम कर रही थी. मासूम बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी. तभी उसके सगे कलयुगी चाचा ने बच्ची को कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया.

खून से लथपथ बच्ची को देखकर मां के होश उड़े

बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर जब मां उसके पास पहुंची. तो खून से लथपथ बच्ची को देख उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. मासूम बच्ची की मां ने जब इस कुकृत्य का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और मौके से भाग गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. हालात नाजुक होने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज में रिफर कर दिया.

आरोपी चाचा ने मासूम पीड़िता की मां को भी पीटा

मां को पुताई के काम मे बिजी देखकर कलयुगी चाचा अखिलेश ने मासूम बच्ची को खिलाने के लिए कमरे के अंदर ले गया. जहां उसके साथ यौन शोषण करने लगा. इस बीच मासूम बच्ची के रोने के आवाज सुनकर उसकी मां भी कमरे में गई. जहां मासूम बच्ची को लहूलुहान देकर उसे सारा मामला समझ मे आ गया. उसने आरोपी अखिलेश का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस घटना की जानकारी पड़ोस के लोगों को पता चली तो वहां भीड़ लग गई. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी के साथ उसके सगे चाचा ने दुष्कर्म किया है. बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर किया गिरफ्तार

जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चाचा घटनास्थल से फरार हो गया. वह पास के ही जंगल पर खून से लथपथ कपड़ों को छिपाने की कोशिश कर रहा था. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे सबूत इकठ्ठे करने के लिए कपड़े छिपाने वाले स्थान पर ले गई. तभी आरोपी ने पहले से छिपाए हुए अवैध असलहे से पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी फायरिंग शुरू कर दी. इससे आरोपी के पैर में गोली लग गई. उसे इलाज कि लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. एसपी दीक्षा शर्मा ने कहा कि आरोपी की हालत ठीक है, लेकिन मासूम बच्ची की स्थिति चिंताजनक है.

(इनपुट-विनीत तिवारी)

ये भी पढ़ें: गजब है कानपुर पुलिस! एक जैसा नाम होने पर अपराधी की जगह निर्दोष को भेजा जेल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button